बेंगलुरु । एसआईटी ने बेंगलुरु से गौरी लंकेश मर्डर केस में सुरेश नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
इससे पहले एसआईटी अधिकारियों ने हुबली के दो निवासी अमित राघवेन्द्र बद्दी और गणेश मिस्की को रविवार को गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने आगे की जांच के लिए छह अगस्त तक उन्हें एसआईटी की हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 5 सितंबर को गौरी लंकेश को गोली मारने से पहले बद्दी और मिस्की ने इलाके की टोह लेने में मदद की थी।
एसआईटी ने गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में जून में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी नवीन के हिंदू कट्टरपंथी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए तैयार किए गए सबूतों के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी।