मुंबई । खबर है कि राजकुमार हिरानी अपनी मुन्नाभाई फ्रैंचाइजी को फिर से लाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मुन्ना भाई 3’ में संजय दत्त के बाएं हाथ सर्किट का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। इस खबर पर अरशद वारसी के फैन्स नाराज हैं और अरशद को ही इस रोल में देखना चाहते है। वहीं अरशद ने भी ट्विटर पर भड़ास निकाली है,
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन कयास है कि हिरानी के फैसले पर उनकी कड़वाहट बाहर आ रही है। उन्होंने कई ट्वीट किए हैं, जैसे, ‘जिन्हें आप सबसे ज्यादा देते हैं, वही आपसे सबसे ज्यादा छीनते भी हैं।’ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है,
‘कुछ लोगों के लिए हर वक्त प्रतिस्पर्धा न करना इतना मुश्किल क्यों है।’ बता दें कि संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म राजकुमार हिरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी और इससे संजय दत्त ने धमाकेदार कमबैक किया था।
‘मुन्ना भाई 3’ के बारे में एक सोर्स ने बताया, ‘संजू में रणबीर की परफॉर्मेंस देखकर सभी इम्प्रेस हैं। मेकर्स को लगता है कि रणबीर और संजय की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जमेगी।’ मालूम हो कि राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू, साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।