नई दिल्ली : माता-पिता को, बच्चों की घंटों इंटरनेट और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की आदत, अक्सर परेशान कर देती है। इस परेशानी से निपटने के लिए गूगल का गूगल फैमिली लिंक फॉर पेरेंट्स एप आपके बहुत काम आ सकता है। मार्च 2017 में कुछ देशों में लांच होने के बाद अब इसे भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है।
इसके जरिए अभिभावक बच्चों की डिजिटल गतिविधियों को नियंत्रित कर सकेंगे। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि फैमिली लिंक एप के नए फीचर में न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि बच्चों के गूगल अकाउंट एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा सकेगी।
गूगल फैमिली लिंक फॉर पेरेंट्स एप 13 साल से कम उम्र के बच्चों की ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखने के लिए खासतौर पर डिजायन किया गया है। अब नए टूल में माता पिता बच्चों के गूगल अकाउंट सेटिंग के जरिए ऑनलाइन एक्सेस पर नजर रख सकेंगे।
आइफोन यूजर्स एपल एप स्टोर और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य के एप अपडेट में कहीं से भी सिर्फ आवाज की मदद से बच्चों का फोन स्विच ऑफ कर सकेंगे। इसके अलावा क्रोमबुक पर एप, वेबसाइट और स्क्रीन टाइम भी नियंत्रित किया जा सकेगा।