लै मार निकला मोदी के गुजरात का विक्रम कोठारी,मालिक रोटोमैक पेन कंपनी का 800 करोड़ का वारा न्यारा करने के इल्ज़ाम में कानपुर के घर पर सीबीआई की रेड,हिरासत में,घड़ी ग्रुप में भी हड़कंप

Latest Article देश

कानपुर.सीबीआई ने 800 करोड़ के बैंक फ्रॉड में रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। उन पर नियमों को ताक पर रखते हुए 5 बैंकों से कर्ज लेने और इसके गबन का आरोप है। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह कोठारी के कानपुर स्थित घर समेत कुल 3 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे। कोठारी और उनकी फैमिली से पूछताछ चल रही है। पिछले दिनों सोशल मीडिया में कोठारी के देश छोड़ने की खबरें आई थीं। इसके बाद कोठारी ने कहा कि वे भागे नहीं हैं। रविवार को कानपुर की एक शादी में देखे गए। इसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए।

सीबीआई ने क्या कहा?

सीबीआई के स्पोक्सपर्सन अभिषेक दयाल ने कहा कि जांच एजेंसी ने 800 करोड़ के बैंक फ्रॉड में रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोठारी के अलावा उनकी पत्नी और बच्चों से भी पूछताछ हो रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कानपुर में उनके घर समेत 3 ठिकानों पर छापेमारी हुई।

कोठारी पर कितने बैंकों का कर्ज?

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोठारी ने इलाहाबाद बैंक से 352 करोड़, यूनियन बैंक से 485 करोड़ समेत कुल 5 नेशनलाइज्ड बैंकों से करीब 800 करोड़ का कर्ज लिया है। आरोप है कि रोटोमैक ने कर्ज नहीं चुकाया और इसके लिए बैंकों ने नियमों को ताक पर रखा।

यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर पीके अवस्थी ने बताया कि हमारे यहां 485 करोड़ का एनपीए है। लोन की वसूसी के लिए कुर्की और प्रॉपर्टी बेचकर भरपाई होगी। किसी लोन की वापसी नहीं होने पर इसे एनपीए कर दिया जाता है।

कैसे सामने आया कोठारी का केस?

विक्रम कोठारी के खिलाफ 600 करोड़ का बाउंस चेक देने का केस हुआ है। इस मामले में आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक को नोटिस भेजा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर सीबीआई ने कोठारी के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद अफसरों ने सोमवार को उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।

एक हफ्ते से बंद है रोटोमैक का ऑफिस

कानपुर के माल रोड पर स्थित रोटोमैक का ऑफिस पिछले एक हफ्ते से बंद है। 11, 356 करोड़ के पीएनबी घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के बाद सोशल मीडिया में कोठारी के देश छोड़ने की खबरें आईं।

कोठारी ने सफाई में क्या कहा?

कोठारी ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा, ”मैं देश छोड़कर कहीं नहीं भागा हूं। बैंकों से लोन लिया है लेकिन ये सही नहीं है कि मैंने लोन चुकता नहीं किया। बैंकों के साथ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में केस चल रहा है। जल्द ही फैसला आएगा।

‘बैंकों ने मेरी कंपनी को नॉन परफॉर्मर संपत्ति घोषित किया है डिफॉल्टर नहीं। मैंने लोन लिया है और जल्द ही उसे वापस कर दूंगा।”
”भारत छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं। इससे महान कोई देश नहीं है। मैं कानपुर का निवासी हूं, यहीं रहता हूं और यहीं रहूंगा। हालांकि, मुझे बिजनेस के सिलसिले में विदेश जाना पड़ता है।”

क्या है पीएनबी घोटाला?

पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी थी। मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच में अंजाम दिया गया। शुरुआत 2011 से हुई। 7 साल में हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई।
इसके मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि ग्रुप्स के मालिक मेहुल चौकसी हैं। इन दोनों ने बैंक के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *