वॉशिंगटन । चीन ने एक बार फिर डोकलाम क्षेत्र में गुपचुप तरीके से सक्रियता बढ़ा दी है। इस बात का दावा अमेरिका के एक अधिकारी ने किया है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन की गतिविधियां जारी रखने का भारत या भूटान ने विरोध नहीं किया है।
दक्षिण और मध्य एशिया विभाग की अमेरिकी अधिकारी एलिस जी वेल्स ने कांग्रेस के एक सांसद द्वारा पूछे जाने पर कहा कि मेरा आकलन है
कि भारत अपनी उत्तरी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखा रहा है और ये इलाका उसके लिए चिंता का विषय है। भारत सैन्य स्थिरता बनाए रखता है तो अमेरिका उसके साथ करीबी साझेदारी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि जून, 2016 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में तब तनाव बढ़ गया था, जब भारत ने चीनी सैनिकों को वहां सड़क बनाने से रोक दिया था। हालांकि, यह विवाद 73 दिनों बाद समाप्त हो गया था।
चीन पर नकेल कसने की तैयारी में भारत और अमेरिका
चीन की हिंद और प्रशांत महासागर में बढ़ती पैठ को देखते हुए भारत और अमेरिका उस पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अमेरिका भारत सहित चतुष्कोणीय सहयोग (क्वाड) में शामिल देशों के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए बड़ी कवायद कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया व जापान के साथ भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा,
आतंकवाद पर रोकथाम, विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे और स्वतंत्र व मुक्त नियम आधारित व्यवस्था के लिए साझा तंत्र बनाने की दिशा में अमेरिका गंभीरता से काम कर रहा है। अमेरिका ने क्वाड को नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट के दायरे में लाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है। क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल को देखते हुए अमेरिका के प्रस्ताव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ब्रिक्स सम्मेलन: शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। यह उनकी तीन माह में तीसरी मुलाकात भी होगी। पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग समेत ब्रिक्स के कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
राष्ट्रपति रामफोसा ने किया का स्वागत
प्रिटोरिया (ईएमएस)। ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी का गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने स्वागत किया। युगांडा की राजधानी कम्पाला के बाद पीएम मोदी अपनी अफ्रीकी यात्रा के तीसरे चरण में यहां पहुंचे।