ईरान के सुप्रीम लीडर विश्व शांति रहनुमा आयतुल्लाह अली खामेनेई का 85वां जन्मदिन पर इज़राईल की ड्रोन और फाइटर को आसमान पर इरान वायु सेना ने मार कर पेश की आतिशबाजी,नाराये तकबीर और नाराये हैदरी से गूँजा जहान

Breaking News CRIME Latest Article News Trending News

ईरान के सुप्रीम लीडर विश्व शांति रहनुमा आयतुल्लाह अली खामेनेई का 85वां जन्मदिन पर इज़राईल की ड्रोन और फाइटर को आसमान पर इरान वायु सेना ने मार कर पेश की आतिशबाजी,नाराये तकबीर और नाराये हैदरी से गूँजा जहान

 

ईरान ने इस्फ़हान के ऊपर इज़राइल के तीन ड्रोन मार गिराए ,नेतन्याहू की निकली हवा पहला हमला निकला सीला पटाखा

तहलका टुडे इंटरनेशनल डेस्क

नई दिल्ली “लगभग 12:30 बजे GMT” इस्फ़हान के ऊपर आसमान में तीन ड्रोन देखे गए, वायु रक्षा प्रणालियाँ सक्रिय हो गईं और उन्होंने “आसमान में इन ड्रोनों को नष्ट कर दिया”।
इस्फ़हान शहर में जबरदस्त धमाको की आवाज सुनी गई है. इस्फ़हान में कई न्यूक्लियर साइट मौजूद है. इस्फ़हान के अलावा तबरेज शहर में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है. इजराइल ने हमले के लिए वो दिन चुना है जब ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई का 85वां जन्मदिन है.
ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने भी इजराइल हमले की जानकारी दी है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक, धमाकों के तुरंत बाद ईरानी एयरस्पेस से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. CNN न्यूज के मुताबिक, करीब 8 विमानों के रास्ता बदलने की खबर है.

ईरान ने कहा- हमला हुआ है

इस हमले को लेकर इजराइल ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. हालांकि ईरान ने कहा है कि हमला हुआ है. ईरान ने हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि ईरान के कई प्रांतों में वायु रक्षा बैटरियां दागी गई हैं.

इस बीच, ईरान की सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता ने अल जज़ीरा को बताया है कि इजराइल द्वारा दागे गए कई छोटे ड्रोन हमने मार गिराए हैं.

ईरान ने वायु रक्षा मिसाइलों को एक्टिव किया

ईरानी हवाई अड्डों और एयर नेविगेशन कंपनी के अनुसार, ईरान ने तेहरान, इस्फ़हान और शिराज हवाई अड्डों सहित कई क्षेत्रों में उड़ानें निलंबित कर दी हैं. वायु रक्षा मिसाइलों को भी सक्रिय कर दिया गया है.

ईरान ने किया था हमला

ईरान ने 13 अप्रैल को देर रात 300 मिसाइल और ड्रोन के साथ इजराइल पर हमला कर सीरिया में उनके दूतावास पर हुए हमले का बदला लिया था. इसके बाद से इजराइल की जवाबी कार्रवाई को लेकर चर्चा थी. नेतन्याहू 5 बार वॉर कैबिनेट की मीटिंग कर चुके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *