तहलका टुडे टीम
लखनऊ:सेव वक्फ इंडिया के प्रस्ताव पर अब वक्फ की जमीनों को बर्बादी से बचाने और उसका शिक्षा और हॉस्पिटल खुलवाने के लिए कम्युनिटी में बेदारी और देश की खिदमत ईमानदारी से करने के जज्बे को डेवलप करने के लिए धर्म स्थलों दरगाहो औकाफ़ की जमीनों ,जोगीरामपुरा,आगरा,लखनऊ अयोध्या,प्रयागराज की वक्फ संपत्तियों पर आईएएस आईपीएस, पीसीएस, पीसीएस जे की तैयारी करने के लिए शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ ने कमर कस ली है,अगली बोर्ड की मीटिंग में इसकी रूप रेखा तय की जायेंगी।
सूत्रों के मुताबिक यूपी के शिया वक्फ बोर्ड ने नजफे हिंद जोगीरामपुरा नजीबाबाद बिजनौर,मजार शहीद सालिस अ आगरा,इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद लखनऊ,वसीका अरबिक कॉलेज अयोध्या,और प्रयाग राज,वही जवादीया आरबिक कॉलेज बनारस ,मंसाबिया मेरठ,बरेली में वक्फ बोर्ड की टीम भेजकर जायजा लिया है।
इस संबंध में अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार,सेंट्रल वक्फ काउंसिल और प्रदेश सरकार के अल्पसंखयक विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संपर्क तलाश कर मशविरे लिए जा रहे है।
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अली जैदी ने कई संभ्रांत लोगो और बुद्धजीवियों से मिलकर उनसे इस संबंध में बात कर जायजा लिया है।
चेयरमैन सैयद अली जैदी का कहना है की वक्फ की संपत्तियों का सदुपयोग सही तरीके से करने और बेइमानो मक्कारो के चुंगल से बचाकर उसको प्रदेश और देश की तरक्की का सबब बनाना है,
मुख्यमंत्री श्री की जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए समाज के बुद्धजीवी वर्ग को जोड़कर एक ऐसे समाज की स्थापना करनी है जिससे वक्फ करने वाले पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले, इस संबंध में एक्सपर्ट की टीम काम कर रही है,
भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी साहब के निहायत अच्छे मशविरे के मद्दे नजर सेव वक्फ इंडिया के प्रस्ताव पर जल्द ही शिया वक्फ बोर्ड यू पी मे आईएएस आईपीएस, पीसीएस, पीसीएस जे की कोचिंग की स्थापना करवाने के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार की मदद से आगे बढ़ेगी,इस संबंध में अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रक्खा जायेगा