नगराम में आंखों में आंसू लब पर दुआ का दिखा नज़ारा

Breaking News CRIME Latest Article Trending News Viral News लखनऊ

नगराम में आंखों में आंसू लब पर दुआ का दिखा नज़ारा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से अम्बर फाउंडेशन का मिशन दृष्टि से उज्जवल भविष्य तक कार्यक्रम के वफ़ा का कारवां पहुँचा केंद्रीय मंत्री और सांसद कौशल किशोर के नगराम,
नगराम फाउंडेशन के ज़रिए नेत्र और स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन,
सैकड़ो लोगो ने नेत्र और स्वास्थ्य की कराई जांच,50 लोगो का जल्द होगा मोतियाबिंद का ऑपेरेशन,200 लोगो को मिलेगा चश्मा

फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी और नगर पंचायत नगराम चेयरमैन के प्रतिनिधि मोहम्मद सुफ़ियान रहे साथ,आंख ऑपरेशन के मरीज़ों को लखनऊ बस से भेजने का किया एलान

तहलका टुडे टीम

नगराम:भारत के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक नगर पंचायत नगराम के मोहल्ला बंगला कटरा में सुबह से इन्तिज़ार में सैकैडो गरीब आस लगाए बैठे थे कि वफ़ा का कारवा नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी के नेतृत्व में उम्मीदों की किरण लिए डॉक्टरों की टीम पहुची,और शुरू हो गया आंखों की टेस्टिंग का काम,टेस्टिंग हो रही थी दवाये बट रही थी,धर्म जाति भेदभाव को ताक पर रखकर हुए इस कार्यक्रम में आये गरीबो की आंखों में आंसू और लब पर दुआ थी।देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से अम्बर फाउंडेशन के वफ़ा अब्बास का मिशन दृष्टि से उज्जवल भविष्य तक कार्यक्रम के वफ़ा का कारवां आज केंद्रीय मंत्री और सांसद कौशल किशोर के संसदीय इलाके नगर पंचायत नगराम पहुँचा,नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि मोहम्मद सुफ़ियान ने सभी का खैर मक़दम किया।

आपको ये भी बता दे कि अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास का पैतृक कस्बा नगराम है। इनके दादा सैयद अली अब्बास रिज़वी उर्फ अल्लन मिया देश के आज़ाद होने के बाद से नगर पंचायत बनने तक नगराम के प्रधान रहकर अवाम की खूब सेवा की थी,आज उनके पोते ने ये कैम्प लगाकर बुजुर्गों को पुरानी ख़िदमत ए ख़ल्क़ की याद दिला दी थी।

डॉ सुहैल अहमद और डॉ ज़ीशान के अलावा मोहम्मद वसी भाई , फ़िरोज़ पवन आंचल बुशरा और मीसम की टीम ने सैकड़ो लोगो के नेत्र और स्वास्थ्य की जांच की,50 लोगो का जल्द होगा मोतियाबिंद का ऑपेरेशन,200 लोगो को चश्मा टेस्ट हुआ।
इस मौक़े पर नगर पंचायत नगराम चेयरमैन के प्रतिनिधि मोहम्मद सुफ़ियान रहे साथ,आंख ऑपरेशन के मरीज़ों को लखनऊ बस से भेजने का एलान करते हुए कहा कि सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य सेवाओं में विशेषज्ञता रखने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिसकी जितनी तारीफ की जॉय कम है।

नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी ने बताया इस कैम्प का उद्देश्य नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग, उपचार, और जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना था। नेत्र शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
अम्बर फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिक्षा कैम्प के आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जरूरी जानकारी और संसाधनों को प्रदान किया गया। यहां पर लोगों को नियमित चेकअप, आहार और योग सहित स्वस्थ जीवनशैली के लाभ के बारे में बताया गया।

इन फाउंडेशन्स के कैम्प्स ने नगर के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया और उन्हें आवश्यक समर्थन पहुंचाने में मदद की। इसके माध्यम से नेत्र और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में सुधार होने के साथ-साथ, सामूहिक स्वास्थ्य में भी सकारात्मक परिवर्तन देखा गया।

इन दोनों फाउंडेशन्स का यह सामूहिक प्रयास नगर में समृद्धि, ज्ञान, और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

इस सामाजिक क्रियावली में नगर के लोगों ने खास कर सईद अब्बास गुड्डन मियां ने कहा कि दोनो फाउंडेशन्स ने साथ मिलकर सकारात्मक बदलाव को समर्थन किया है। इस प्रयास में स्थानीय समृद्धि को बढ़ावा मिला है, और लोगों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार आया है।

वही नगर के इन्तिज़ार मेहदी जावेद ने कहा कि ये नेत्र और स्वास्थ्य कैम्प्स के माध्यम से फाउंडेशन्स ने नगर के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना और संबंधित सुविधाओं का विस्तार करके, वे स्थानीयता में सशक्तिकरण बढ़ा रहे हैं।

अंत मे नगराम फाउंडेशन के चेयरमैंन अरशद नगरामी ने बताया कि जल्द ही मोतियाबिंद ऑपेरेशन के लिए जांच में पाए लोगो का लखनऊ में जल्द ऑपेरेशन किया जाएगा वही केंद्रीय मंत्री और सांसद कौशल किशोर जी के समय मिलने के उपरांत दिसम्बर के आखरी हफ्ते में उनके हाथों से चश्मा वितरण और कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
वही उन्होंने नगर वासियो नगर पंचायत चेयरमैन और कर्मचारियों और नगराम मित्र पुलिस के सहयोग का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *