दुनिया की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आयतुल्लाह सैयद अली सीस्तानी के नुमाइंदे के कार्यालय का काउंसिलिंग और संस्कारी डिजिटल कैम्प के एहतेमाम पर अंसारुल महदी कांफ्रेंस का आयोजन आग़ा सैयद अशरफ अली ग़रवी का बयान: देश,इंसानियत और समाज के लिए ज़िम्मेदार बने नवजवान

Breaking News Latest Article अमेठी आगरा उन्नाव कानपुर गाजियाबाद गोंडा गोरखपुर देश प्रदेश फैजाबाद बरेली बहराइच बाराबंकी मुज़फ्फरनगर ‎मुरादाबाद मेरठ रामपुर रायबरेली लखनऊ वाराणसी सीतापुर सुल्तानपुर हरदोई

तहलका टुडे टीम

लखनऊ:देश,इंसानियत और समाज के लिए ज़िम्मेदार बने आज का नवजवान ये बात आज मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० के भारत मे नुमाइंदे हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद अशरफ अली ग़रवी साहब क़िब्ला ने अहयू अमरना ट्रस्ट की जानिब से जामेअतुर रेसालतिल इलाहिया क़िला सलेमपुर में स्कूलों और कालेजों में पढ़ने वाले नौजवानों की दीनी तालीम व तरबियत के लिए 20 रोज़ा हज़रत अब्बास अ०स० कैम्प के समापन पर आयोजित अंसारुल महदी कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए कही।

मौलाना अली हाशिम आब्दी साहब की निज़ामत में इस प्रोग्राम में आग़ा गरवी ने आगे कहा भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए जाहिलियत खत्म करना है,नवजवानों को संस्कारो से लैस होना होगा,इंसानियत बगैर किसी भेदभाव के कायम करनी होगी,भरष्टाचार को समाज से मिटाना होगा,मुल्क की ज़रूरत को पूरा करने के लिए हमे खाली मौलाना नही बनना बल्कि इंजीनियर डॉक्टर वकील,साइंटिस्ट के साथ हर फील्ड में माहिर बनना है जो मेरे मुल्क भारत को विश्व गुरु बनने में कारगर साबित हो।
उन्होंने क़ुरान करीम और हदीस की रौशनी में तालीम की अहमियत को बताते हुये मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० की नसीहतें बयान की और उनके पैग़ाम को बताया।

इस मौके पर देश के कई एलाक़ों से नौजवानों ने शिरकत की,
इस 20 दिवसीय कैम्प में जहाँ उलमा ने दीनी तालीम व तरबियत की वहीं स्कूलों और कालेजों के टीचर्स ने भी क्लास लिया।
हज़रत अब्बास अ०स० यूथ कैम्प में मौलाना अशरफ अली ग़रवी,मौलाना जाबिर जौरासी साहब इदारा इस्लाह,मौलाना सैयद रिज़वान हैदर हैदराबाद,मौलाना अली अकबर तुराबी
साहब अहमदाबाद,मौलाना वसी हैदर साहब इमाम जुमा भाडुंप मुम्बई,नायब इमामे जुमा आसिफी मस्जिद मौलाना सैयद रज़ा हैदर ज़ैदी साहब लखनऊ,मौलाना सैयद अली हाशिम आब्दी साहब लखनऊ,प्रोफेसर मुहम्मद अब्बास साहब
जनाब अली रज़ा साहब ने क्लास लिया।

हज़रत अब्बास अ०स० कैम्प के आखिरी दिन अंसारुल महदी कांफ्रेंस का आग़ाज़ मौलाना अली मुहम्मद मारूफी ने क़ुरान करीम की तेलावत से किया, कैम्प के डायरेक्टर मौलाना सैयद रिज़वान हैदर हैदराबाद ने कैम्प की अहमियत और ज़रूरत पर तक़रीर करते हुए कहा हमे फक्र है हमे अल्लाह ने भारत मे पैदा किया है हमे अपने देश की तरक्की के साथ साथ यहाँ के बाशिंदों की मदद के लिए काम करना है,भाई चारे और एकता को बढ़ाना है,इसके लिए संस्कारी भी बनना है और इल्म भी इस डिजिटल युग मे सीख कर 21 वी सदी के भारत के निर्माण में मददगार बनना है।

दफतरे नुमायंदगी मरजा ए आला ए दीनी लखनऊ के क़ानूनी सलाहकार डा० सैयद मोहसिन रज़ा और दफतरे नुमायंदगी मरजा ए आला ए दीनी लखनऊ के शिक्षा अधिकारी मौलाना मुहम्मद अब्बास ने तक़रीर की और दफतरे नुमायंदगी मरजा ए आला ए दीनी लखनऊ की शैक्षणिक सेवाएं बताई!


ध्यान रहे कि धार्मिक और समकालीन शिक्षा को बढ़ावा देना अहयु अमरना ट्रस्ट की प्राथमिक सेवाओं में से एक है! इसलिए जहां मदरसों की आवश्यकता महसूस हुई, वहां मदरसों की स्थापना की गई, जहां स्कूलों की आवश्यकता महसूस हुई, वहां स्कूल स्थापित किए गए, और बच्चों की प्राथमिक धार्मिक शिक्षा के लिए मकतब स्थापित किए गए, जहां अब तक मकतब स्थापित नहीं किए जा सके थे! इस संबंध में कांफ्रेंस में आए मकतब इमाम जाफ़र सादिक अ०स० जरवल के बच्चों को जो वार्षिक परीक्षा में विशिष्ट अंकों के साथ सफल हुए इनाम दिया गये, बच्चों ने शैक्षणिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया।
कैम्प में विशेष अंक प्राप्त करने वाले युवाओं को शानदार पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य प्रतिभागी युवाओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इसी प्रकार कैम्प में सहयोग करने वालों को “ईद ग़दीर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। जिनमें से कुछ नाम निम्नलिखित हैं। मौलाना सैयद रिज़वान हैदर हैदराबाद, मौलाना सैयद मुहम्मद जाबिर जौरासी प्रबंधक इदारा इस्लाह लखनऊ, मौलाना सैयद महमूद हसन रिज़वी चीफ एडीटर हौज़ा न्यूज़ क़ुम ईरान, डा० दायेम रज़ा फेदक हास्पिटल लखनऊ, रफअत आलम हुसैनी चैनल, सीनियर जर्नलिस्ट सैयद रिज़वान मुस्तफा तहलका टूडे, ताजदार अब्बास प्रिंसिपल बी यू पब्लिक स्कूल बराहीं हरदोई, प्रोफेसर मुहम्मद अब्बास प्रिंसिपल बी यू पब्लिक स्कूल माफी हरदोई, मौलाना नासिर अब्बास, मौलाना सैयद मुजाहिद अब्बास, मौलाना हानी, मौलाना सैयद मुहम्मद हुसैन, मौलाना शेख हाशिम हुसैन वग़ैरा को ईद ग़दीर अवार्ड दिया गया!
अंसारुल महदी अ०ज० कांस्फ्रेंस में मौलाना मिर्ज़ा जाफर अब्बास सिक्रेट्री जामिअतुत तबलीग़ लखनऊ, मौलाना रज़ा अब्बास प्रिंसिपल जामिअतुत तबलीग़ लखनऊ और डा० सरवत तक़ी,नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी ,अंजुमन अब्बासिया नगराम के सेक्रेटरी और साहबे ब्याज शावेज़ नगरामी ने शिरकत की।


आखिर में मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० कार्यालय के हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मौलाना सैयद मोहम्मद हुसैन साहब ने सभी आने वाले मेहमानों का शुक्रिया अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *