दुनिया की सुप्रीम रिलिजियस अथारिटी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० के नुमाइंदे मौलाना सैयद अशरफ अली ग़रवी का पैग़ाम क़ौम के नाम: इमाम ज़माना अ०ज० के ज़हूर और आप के अंसार में शामिल होने की चाहत और तय्यारी हमारी ज़िदगी का है मक़सद:इसके लिए तालीम,तहज़ीब,वफ़ादारी,सच्चाई का होना बेहद है ज़रूरी

Breaking News Latest Article ज़रा हटके

तहलका टुडे टीम

इलाहाबाद:आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० के नुमाइंदे मौलाना सैयद अशरफ अली ग़रवी ने क़ौम के नाम पैग़ाम देते हुए इलाहाबाद में कहा इमाम ज़माना अ०ज० के ज़हूर और आप के अंसार में शामिल होने की चाहत और तय्यारी हमारी ज़िदगी का है मक़सद:इसके लिए तालीम,तहज़ीब,वफ़ादारी,सच्चाई का होंना बेहद है ज़रूरी।क्यों कि इमाम अस्र अ०स० का सच्चा सिपाही बनना ही कमाल है।

आपको बता दे दफतरे नुमायंदगी मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० लखनऊ के ज़ेरे निगरानी, अहयू अमरना ट्रस्ट की जानिब से अल मुज्तबा माडल एजूकेशनल हास्टल में स्कूलों और कालेजों में पढ़ने वाले नौजवानों की दीनी तालीम व तरबियत के लिए 20 रोज़ा हज़रत अली अकबर अ०स० यूथ कैम्प लगाया गया था, जिसमें देश के कई एलाक़ों से नौजवानों ने शिरकत की, कैम्प में उलमा ने दीनी तालीम व तरबियत की और स्कूलों और कालेजों के टीचर्स ने भी क्लास ली थी।

हज़रत अली अकबर अ०स० यूथ कैम्प के समापन पर अंसारुल महदी अ०स० कांफ्रेंस मुनअक़िद हुई, जिसका आग़ाज़ मौलाना मुहम्मद अली ने क़ुरान करीम की तेलावत से किया,
मौलाना अमीरुल अब्बास ने अपनी तक़रीर में बच्चों की दीनी तरबियत पर ताकीद की!
डा० रिज़वान हैदर ने अपनी तक़रीर में क़ौम के नौजवानों के रौशन मुस्तक़बिल के सिलसिले में अपने मुफीद मशवेरे देते हुए मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० की सेहत व सलामती और लम्बी उम्र की दुआ कराई!
अंसारुल महदी अ०स० कांफ्रेंस में हज़रत अली अकबर अ०स० यूथ कैम्प में अच्छे नम्बर लाने वाले नौजवानों को खुसूसी इनआम से और तमाम शिरकत करने वालों को उमूमी इनआम दिया गया, अहेम शख्सियात खास तौर से कैम्प में ख़िदमत करने वालों को ईद ग़दीर अवार्ड भी दिया गया!
आखिर में मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० के नुमायंदे हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना सैयद अशरफ अली ग़रवी साहब क़िब्ला ने तमाम शिरकत करने वालों का शुक्रिया अदा किया।
कांफ्रेंस में दफतर ए मरजा ए आला ए दीनी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली हुसैनी सीस्तानी द० ज़ि० लखनऊ के अराकीन के अलावा एलाक़े के मोमनीन और अहेम शख्सियात ने शिरकत की, जिनमें मौलाना सैयद मुहम्मद अली गौहर प्रिंसिपल मदरसा क़ुरआन व इतरत प्रयाग राज, जनाब रज़ा अब्बास, जनाब हसन अली साहब शामिल हुए।कांफ्रेंस में अनीस जायसी ने नेज़ामत की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *