तहलका टुडे टीम
लखनऊ:एक जमाना था कांग्रेस की सरकार में तहज़ीब और तमीज़ की इस नगरी में शिया सुन्नी हिन्दू मुस्लिम फसाद के बीच खड़ी हुई दीवार को इस ज़माने और बीजेपी सरकार ने तोड़ कर भाई चारे और देश की तरक्की के साथ दंगा मुक्त करने के मिशन को आगे बढ़ाने से हड़कंप मचा दिया है,आज दुनिया के सबसे बड़ी जनसंख्या के देश भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल के साथ देश की आज़ादी में कुर्बानी देने में अहम भूमिका दिलाने वाले जांबाज़ों की तालीम का मरकज़ रहा देश के बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थानों में से एक नदवा कॉलेज के पूर्व चांसलर और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्य्क्ष रहे मौलाना मोहतरम राबे हसन नदवी साहब के इंतेक़ाल पर नदवा कॉलेज पहुचे,चांसलर मौलाना बिलाल हसनी नदवी,वाईस चांसलर मौलाना जाफर साहब ,प्रिन्सिपल मौलाना सईदूर रहमान नदवी साहब को पुरसा दिया,
मुसलमानों के बीच कम्युनिकेशन गैप को खत्म करने मे लगे नज़रो से नज़रिया बदल रहे गरीबो की आंखों के इलाज चश्मा मोतियाबिन्द ऑपेरशन का काम युद्ध स्तर पर कार्य करने वाले अम्बर फाउंडेशन के मुखिया वफ़ा अब्बास की भूमिका बहुत है,
ये नवजवान फिरकापरस्त ताक़तों की नज़रों में है लेकिन इसके बाद भी दिल जोड़ने राष्ट्र की बुलंदी के लिए रात दिन एक किये है।
नदवा में उलेमाओं से राजनाथ सिंह से कई मुद्दों पर बात हुई,उनकी बातों से विश्वास की फैलती रौशनी सब के चहरे को मुतासिर कर रही थी ,विपक्ष का बीजेपी के खिलाफ डर का माहौल का फूला गुब्बारा इस पिन के लगने से पिचक गया ,
आपको ये भी बता दे कि बीजेपी सरकार में गरीब किसी भी तबके का हो उसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान ,किसान सम्मान,उज्जवला मिशन,पेंशन,राशन योजनाओ का लाभ बगैर किसी हिन्दू मुस्लिम भेदभाव के बिना इन योजनाओं ने लोगो के दिलो को छू लिया है।
पिछले दिनों राजनाथ के वफ़ा का कारवां मिशन से 25 हज़ार लोगो के वफ़ा अब्बास के नेतृत्व में अम्बर फॉउंडेशन का नज़र से नज़रिया बदलने के मिशन के तहत आंखों के इलाज चश्मा वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत महात्माओं और मौलानाओ की शिरकत चर्चा का विषय बनी थी,
वही वफ़ा अब्बास की दिल जीतने वाली कोशिशों से शहर काजी मौलाना अबुल हसन इरफान मिया फिरंगी महली और 1200 मकतबों के बॉर्ड तंज़ीमुल मकातिब के सेक्रेटरी मौलाना सफ़ी हैदर रिज़वी साहब की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात और गुफ़्तुगू ने पूरे भारत समेत मुस्लिम मुल्को में लोगो के लिए सुकून का सबब बनी थी
लखनऊ के हर तबके में आज हलचल है तूफान का खौफ चैनलों में था लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एखलाक और सियासत की सूझबूझ से आये तूफान ने यूपी में बीजेपी का ग्राफ बढ़ाने के साथ सपा बसपा कांग्रेस का सेंसेक्स को धड़ाम कर दिया है,वही फिरकापरस्त ताक़तों में हड़कम्प मचा दिया हैं