नई दिल्ली । इंफाल से गुवाहाटी होते हुए दिल्ली दिल्ली पहुंचे एयर एशिया के विमान के अंदर टॉयलेट में एक नवजात बच्चे का शव मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह प्रीमेच्योर डिलीवरी होगी। गर्भवती महिला समय से पूर्व बच्चा होने पर उसे टॉयलेट के डस्टबिन में डालकर वहां से निकल गई।
पुलिस ने विमान में मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को गुवाहाटी से 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ा विमान दिल्ली करीब साढ़े तीन बजे पहुंचा। विमान के टॉयलेट में नवजात बच्चे का शव मिलने की खबर पर सारे यात्री भी आश्चर्य में पड़ गए। दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस की टीम को इस मामले की जानकारी दी गई।
अब गुवाहाटी एयरपोर्ट और उस विमान के अंदर के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की टीम नवजात बच्चे को टॉयलेट में छोड़ने की वजह भी तलाश रही है। बच्चे के मुंह में टॉयलेट पेपर भरा था।