“तहलका टुडे” पहुँचा “शिया मुस्लिम एप्प” के क़ुम ईरान स्थित कार्यालय, एडिटर रिज़वान मुस्तफ़ा का हुआ खैर मक़दम,जल्द आएगा रोमन और हिंदी भाषा मे दुनिया मे शांति के लिए ईश्वर से दुआओ और इबादत का सलीका सिखाने वाला एप्प

0

तहलका टुडे पहुँचा “शिया मुस्लिम एप्प” के क़ुम ईरान स्थित कार्यालय, एडिटर रिज़वान मुस्तफ़ा का हुआ खैर मक़दम,जल्द आएगा रोमन और हिंदी भाषा मे ये एप्प,
दुनिया मे शांति के लिए ईश्वर से दुआओ और इबादत का सलीका सिखाता है ये एप्

तहलका टुडे टीम

क़ुम( ईरान) :कुछ लोग समाज मे नई सोच नई फ़िक्र से काम करते है और लोगो के महबूब बनकर दुआ पाते है उसी में से एक है क़ुम ईरान के रहने वाले आग़ा मिर्ज़ा मेहदी गुलफिशा और भारत के यूपी में अयोध्या मंडल के सैयद महमूद हसन रिज़वी जिन्होंने ‘शिया मुस्लिम’ ऐप बनाकर इंक़लाब पैदा कर दिया है,आज उनके क़ुम के आफिस में खास मुलाक़ात हुई,तफसीली मुलाक़ात में आने वाले दिनों में 140 करोड़ की हिंदुस्तान की आबादी के मद्दे नज़र रोमन और हिंदी में भी दुनिया मे शांति के लिए ईश्वर से दुआओ और रब की इबादत का सलीका भी इस एप्प में मौजूद रहेगा ।

ईश्वर की कुर्बत और इनायत पाने के साथ इंसानियत की खिदमात दुआओ के ज़रिये अगर आप करना चाहते है तो आप शिया मुस्लिम ऐप ज़रूर इंस्टॉल करे जिसमे आपकी मज़हबी और इनसनियत को सुकून देने वाली सभी ज़रूरतें पूरी होगी।

तहलका टुडे के एडिटर सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा क़ुम ईरान में स्थित शिया मुस्लिम एप्प के कार्यालय खयाबाने तौलीदे दारू में सीईओ आग़ा मिर्ज़ा मेहदी गुलफिशा और भारत के यूपी में अयोध्या मंडल के गाँव अमसिन के रहने वाले आग़ा सैयद महमूद हसन रिज़वी समेत पूरे स्टाफ से मुलाक़ात की,खैर मक़दम के बाद शुरू हुई बातचीत में बताया लगभग तीन साल तक विकसित होने वाले इस ऐप में वह सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनकी एक ईश्वर को मानने वाले को ज़रूरत है ।

ऐप में स्मार्ट कुरआन, सात हजार से अधिक विषयगत हदीसे, पुस्तकालय, नहज-उल-बलागा, सहिफा-ए-सज्जादिया, इस्लामी क्षितिज, अज़ान, कैलेंडर, हरमैन -शरीफैन का सीधा प्रसारण, मीडिया कुरआन, मीडिया हदीस और मीडिया दुआ शामिल हैं।

वह चीज जो इस ऐप को अन्य समान ऐप्स से थोड़ा अलग बनाती है वह इसका सरल यूजर इंटरफेस, मानक डिजाइन और अनूठी विशेषताएं है उदाहरण के लिए, यदि आपके पास कुरआन और हदीस को अच्छी तरह से समझने का समय नहीं है, तो व्याख्याएं और हदीस की किताबें पढ़ें।
इस एप्लिकेशन में आपको कुरान की सामग्री के साथ कुरान की बेहतर समझ होगी।इस्तिखारा प्रणाली एक और विशिष्ट विशेषता है। इस प्रणाली में आप अपने इस्तिखारे का अनुरोध धार्मिक विद्वानों से कर सकते हैं और 12 घंटे से भी कम समय में उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही, आप दुनिया में कहीं भी हों, आप सबसे सही इस्लामी उफुक़ का हिसाब लगा सकते है।
आग़ा मिर्ज़ा मेहदी गुलफिशा ने ये भी बताया कि इस ऐप में कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जाता है, और इस ऐप को गोपनीयता के मामले में भी सबसे अच्छे ऐप्स में से एक माना जा सकता है, क्योंकि कई सेवाएं प्रदान करने के बावजूद, इसे उपयोगकर्ताओं से किसी भी पहुंच की आवश्यकता नहीं होती है।उन्होंने भारत की 140 करोड़ की आबादी की डिमांड को देखते चार ज़बानों के इस एप्प को रोमन और हिंदी भाषा मे भी आने वाले दिनों में लाने के प्लान की बात कही,
आग़ा मिर्ज़ा मेहदी गुलफिशा ने रिज़वान मुस्तफ़ा के मशविरों और तजुर्बों का इस्तेकबाल करते हुए उन्हें इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े का तबर्र्क,नजफ़ का इत्र और खाके शिफा देकर सम्मानित किया,
तहलका टुडे के एडिटर रिज़वान मुस्तफ़ा ने भारत मे मुंबई, बैंगलोर, भोपाल, कोलकाता के साथ लखनऊ और हैदराबाद आने का न्योता दिया। और कहा कि हिंदुस्तान में ये एप्प लोगो मे बहुत मक़बूल हो रहा है, आने वाले दिनों में इसकी मक़बूलियत और बढ़ेंगी।
तहलका टुडे दुनिया मे शांति और भाई चारा स्थापित करने के लिए हर नेक कदम के साथ रहा है और साथ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here