मध्यम आयवर्ग और निम्न आयवर्ग के देशों में बढ़ रही मोटापे की समस्या

Viral News विदेश सेहत

लंदन । बच्चों में आजकल मोटापे की समस्या बढ़ रही है। बच्चों में यह मोटापा वयस्क होने तक उनमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हृदय रोग का खतरा बढ़ा देता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) पर बनाए गए एक स्वतंत्र आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।

फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्तो और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना समेत पांच सदस्यों वाले इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मोटापे की समस्या मध्यम आयवर्ग और निम्न आयवर्ग के देशों में विकसित देशों के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।

मोटापा न सिर्फ बच्चों में वयस्क होने पर डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है, बल्कि जीवन प्रत्याशा को बढ़ाने वाले कई कारकों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। मोटापा समेत अन्य एनसीडी के बेतरतीब शहरीकरण से जुड़ाव के कई साक्ष्य मिले हैं। खराब तरीके से बनाई गई सड़कों और यातायात का भारी दवाब पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों को हतोत्साहित करता है।

खेल के मैदानों में कमी के चलते बच्चे घरों के अंदर खेलने को विवश होते हैं। इन सबसे शारीरिक परिश्रम में कमी आती है और मोटापे का स्तर बढ़ता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकार को इस मामले में अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कदम उठना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार, मध्यम आयवर्ग और निम्न आयवर्ग के देश एनसीडी के लिए किफायती उपाय अपना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *