करोना की आफत से टेंट का धंधा हुआ मंदा,श्रमिक भुखमरी के हो रहे है शिकार, MLA सुरेश यादव परेशान अपनी सरपरस्ती में टेंट एसोसिएशन का करवाया पुनर्गठन,शिव मोहन अध्य्क्ष ,कैफ़ी रिज़वी बने महामंत्री

बाराबंकी

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी-करोना की आफत से बर्बाद हुये टेन्ट के कारोबार से भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके मज़दूरों के दर्द को सरकार तक पहुचाने के लिये ज़िले में टेंट एसोसिएशन का पुनर्गठन विधायक सुरेश यादव की सरपरस्ती में हुआ जिसमें शिव मोहन वर्मा को अध्य्क्ष और कैफ़ी रिज़वी को महामंत्री बनाया गया ।
बैठक मे लॉक डाउन के समय मे व्यापर मे आयी मन्दी एवं इस समय की परिस्थितियो से कैसे निकला जाये , इस पर चर्चा की गयी वहीऑल इंडिया टेन्ट एसोसिएशन द्वारा जो मांगे सरकार से की गयी है।।उसका पूर्णरूप से समर्थन कर सरकार से सभी बातों को पूरा करने की मांग की गयी जिसमे शादी विवाह के लिये मेहमनो को संख्या को बढ़ाये जाने की मांग प्रमुख थी।
टेन्ट लाईट व्यवसायियो के संगठन के 4 वर्ष के बाद कार्यकारणी का पुनर्गठन हुआ जिसमे नये पदधिकरियो की घोषणा की गयी।जिसमे सर्वसम्मति से शिव मोहन वर्मा को अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पद पर हरीश श्रीवास्तव,राजेश मिश्रा,उमा कान्त यादव,प्रदीप सिंह ,महामंत्री के पद पर कैफी रिजवी,जयप्रकाश गुप्ता ,कोषाद्य्क्ष ताज बाबू ,रवि जायसवाल,एवं मीडिया प्रभारी के पद पर ऋषि जायसवाल,रीतिक पटेल का मनोनयन किया गया। संगठन मंत्री के रूप मे जमील बब्बन,अब्दुल अजीम,महेश निगम,मो इश्तियाक़,अमित जायसवाल,विजय यादव,जिया उल हक़,रामचंद्र यादव,अनूप शर्मा एवं शफी अंसारी(बबलू) एवं विधिक सलाहकार के रूप योगेश वर्मा की नियुक्ति हुई।
संरक्षक टेंट व्यसवाई और सदर विधायक सुरेश यादव ने एसोसिएशन के संरक्षक के पदाधिकारियों को शुभकामनये एवं आशीर्वाद दिया उन्हीने इस आपदा के समय मे व्यवसायियो से संयम बरतने एवं सुरक्षा सावधानिया बरतने की अपील कर सबके सुरक्षित भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *