पत्नी सीता की मोहब्बत में रावण को मारने वाले श्री राम का नारा लगाने वाला आरएसएस संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य दिवस की संध्या पर तीन तलाक के लिए बिल लाने वाली पार्टी बीजेपी के युवा मोर्चा के महामंत्री ज़ालिम राहुल सिंह ने 6 महीने पुरानी दुल्हन प्रोफेसर स्नेहलता को दहेज कम लाने पर गोली मारी,लाश नहर के किनारे फेंका,ज़ालिम हत्यारे को बचाने और कहानी बनाने में भाजपाई आये आगे लगाये है जान
उमेश चंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बाराबंकी- फतेहपुर कोतवाली की सुबह दहाड़े मारकर रोता एक अभागा बाप और रिश्तेदार 6महीने पहले ही बेटी के हाथ पीले बड़ी धूम धाम से किये थे। क्या मालूम था आज उसी बेटी की खुशियो का जनाज़ा उसके सामने निकलेगा ,वही दहेज की बलि चढ़ी स्नेहलता के परिजनों की सिसकियां और निकलते आंसुुुओ के बीच ज़ालिम पति राहुल को गिरफ्तार कर सुरक्षित एक कमरे में बैठा दिया गया है।भाजपाई उसकी खातिर मुदारात में लगे है,चाय पानी नाश्ता चुपचाप पहुचाया जा रहा है।
दूसरी तरफ सफेदाबाद के मेयो मेडिकल कॉलेज की दरों दीवार से जल्द असिटेंट प्रोफेसर बनने वाली स्नेहलता की मौत की खबर पर सन्नाटा और सिसकियों की आवाज़ थी ये आवाज़े वहा पड़ने वाले स्टूडेंट और साथ के प्रोफेसर और कर्मचारियो की थी, कल तो वो कॉलेज आयी थी,मुस्कराना पढ़ाना और खिल खिला कर हँसना उसका सबने देखा था,अभी 6 महीने पहले शादी हुई थी,छुट्टी के बाद उसने फिर कॉलेज आना शुरू किया था।अपना सिक्का अपने मिजाज़ से कॉलेज में बनाने वाली स्नेहलता की हत्या पर किसी को यकीन नही हो रहा है।
मेयो कॉलेज के डॉक्टर हर्षवर्धन ने फ़ोटो देखने के बाद इस बात की तस्दीक की ये हमारे यहाँ ट्विटर थी,उन्होंने इस हादसे पर अफसोस भी ज़ाहिर किया।
तीन तलाक पर बिल लाने वाली भाजपा के अपने कार्यकर्ताओं के परिवार में क्या चल रहा है ये आज स्नेहलता की मौत के बाद सामने आता दिखायी दे रहा है,PM मोदी जी सब्र और हिम्मत का चाहे जितना सबक दे लेकिन समाज मे फैली ज़ालिमाना हरकत खत्म होने का नाम नही ले रही है।पति पत्नी के झगड़े अब बढ़ते जा रहे है।
रोज़ ब रोज़ कोई ना कोई वारदात सामने आ रही है।
पत्नी सीता जी के अपहरण पर श्री राम जी की बेचैनी और रावण जैसे दरिंदे को मारकर लंका से आज़ाद कराने का सबक पढ़कर रोज़ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नारे लगाने वाले राहुल ने अपनी खूबसूरत पत्नी की गोली मारकर हत्या कर लाश नहर के किनारे डाल कर कहानी बनानी शुरू कर दी।अब श्री राम जी ऐसी हरकतो को धर्म मिटाने वाले पापी से कैसे संतुष्ट होंगे ये सब जानते है।
आरएसएस के संस्थापक नेक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य दिवस की रात में ये वाकया पेश आया है। वसूल की ज़िंदगी का सबक देने वाले अपने पैरोकारो की इस हरकत से क्या गुज़र रही होंगी ये उनकी आत्मा जानती होगी जो बोल नहीं सकती लेकिन देख कर तड़प ज़रूर रही होगी।
परिजनों का कहना है रात 3 बजे हमे मोबाइल से सूचना दी गयी।
बहराइच के रहने वाले पिता रामकुमार सिंह ने फतेहपुर कोतवाली में दी तहरीर में कहा है की 27 जनवरी 2019 को अपनी बेटी की शादी राहुल से औक़ात से बढकर दान दहेज देकर किया था।वो और उसके मा बाप अक्सर दहेज मागा करतेथे,इसी को लेकर पति राहुल ने गोली मारकर हत्या कर दी और यही नही लाश भी छुपाने का प्रयास किया।
मुकदमा लिखकर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। वही कुछ भाजपाई ज़ालिम राहुल को बचाने के लिए कहानी बनाने में जी जान लगाए हुए हैं।
पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।