उर्दू सहाफत का वक़ार भी चला गया

Breaking News उत्तर प्रदेश बाराबंकी लखनऊ

नवेद शिकोह
ढाई दशक पहले उर्दू के मरकज़ लखनऊ में कमज़ोर पड़ रही उर्दू सहाफत को दोबारा ताक़त देने वाले सहाफी वक़ार रिज़वी को लाख कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। करीब बीस दिन से लखनऊ के एरा अस्पताल में कोरोना से लड़ते हुए आज सुबह वो आखिरकार हार गए।
आज सुबह दस बजे गुफरामाब ईमामबाड़े में तदफीन होगी।
लखनऊ के मशहूर उर्दू-हिन्दी अखबार अवधनामा के मालिक वक़ार रिज़वी उर्दू सहाफत के वकार यानी गरिमा, प्रतिष्ठा, गौरव कहे जाते थे। (वक़ार का हिन्दी अर्थ है- गरिमा, प्रतिष्ठा, गौरव) लखनऊ में क़ौमी आवाज के बंद होने के बाद उर्दू सहाफत कमजोर पड़ गई थी। उर्दू का पाठक मायूस था। इस दौरान क़रीब नब्बे के दशक में उन्होंने उर्दू डेली अखबार निकालने की हिम्मत और जज्बा दिखाया। कुछ ही बरस में अवधनामा ने अवध में ही नहीं यूपी के अलावा दीगर स्टेट्स मे भी अलग पहचान बनाई। क़ौमी आवाज़ की खलती कमी को दूर करते हुए अवध नामा हर किस्म की खबरों के साथ क़ौमी ख़बरों को ख़ास एहमियत देता रहा इसलिए इस अखबार के कौमी कंटेंट के बहस-मुबाहिसे ने इसे खुसूसी पहचान दिलाई। कामयाबी के इस सफर में अवधनामा का हिन्दी संस्करण भी एक नए प्रयोग के साथ निकाला गया।
वकार रिजवी साहब ने अपने अखबार ने न सिर्फ अपने अखबार को आगे बढ़ाया बल्कि उर्दू की ख़िदमत के लिए लखनऊ की खोई हुई अदबी महफिलों को जिन्दगी दी। उर्दू अदब और सहाफत से जुड़े कार्यक्रमों में वो सहाफियों और अदीबों को एक प्लेटफार्म पर लाते थे। उनकी महफिलों में उर्दू, जबान, सहाफत, इत्तेहाद, इंसानियत क़ौमी तक़ाज़ों पर फिक्र का सिलसिला शुरू हुआ। उर्दू, इत्तेहाद और सहाफत के विकास के लिए अवधनामा ने सैकड़ों
सेमीनार आयोजित की। वक़ार साहब मज़हबी जज्बे से भरे थे। हिन्दू-मुस्लिम के साथ शिया-सुन्नी इत्तेहाद को उन्होंने बढ़ाया।मसलकी और मज़हबी दूरियों को उन्होंने अपनी सहाफत, अखबार और कार्यक्रमों के जरिए तोड़ने की कोशिश की। शियत और अहलेबैत को लेकर उनके अंदर एक ख़ास जज्बा था। मोहर्रम की मजलिसों से लेकर अहलेबैत की शान में कलाम कहने वाले खतीबों को एक मंच पर लाकर वो यादगार महफिले करवाते रहे।
इधर उन्होंने अवधनामा का डीजिटल संस्करण भी शुरू कर दिया था। जिसके तहत हम अखबार को बिना पढ़े सुन सकते हैं। अपनी जिन्दगी के हर लम्हें कुछ ख़ास और बेहतर करने वाले अपनी खिदमात की जज़ा लेने वक़ार साहब ऊपर चले गए। जमीन के लोगों को उनकी आखिरी मंजिल पर पंहुचाने वाले कोरोना नाम के जहाज पर बैठते हुए वक़ार साहब ने ये भी नहीं सोचा कि लखनऊ के अदब, उर्दू, इत्तेहाद, सहाफत..की इतनी शिद्दत से ख़िदमत अब कौन करेगा !
शाहनजफ में होने वाले खदीजा ट्रेड फेयर में उनके मशविरों को हमेशा याद किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *