एक और अफसोसनाक खबर।
बाराबंकी को एक और सदमा,शिक्षा जगत में एक बड़ा योगदान करने वाले ख़्वाजा यूनुस के बेटे,
इरम एजुकेशनल सोसाइटी व इरम युनानी मेडिकल कॉलेज लखनऊ के निदेशक डॉ ख्वाजा रजनी यूनुस जिन का मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली में इलाज के दौरान इंतेक़ाल,आज सुबह जिंदगी से जंग हार गए।
वह इंतिहाई नेक और इंसानियत की खिदमत के जज्बे वाली शख्सियत थे।
मैलारायगंज बाराबंकी के रहने वाले थे इनके बहनोई शहंशाह हुसैन अभी ज़िला पंचायत के लिए चुने गए थे।
अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाए और जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम अता करे और उनके परिजनों को इतने बड़े नुकसान को बर्दाश्त करने की तौफीक दे।