ऊर्जा देते हैं स्टंट सीन : सोनू सूद

अदब - मनोरंजन

मुंबई । फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में सभी स्टंट सोनू सूद ने खुद किए हैं। हालांकि निर्माताओं ने ये स्टंट डुप्लीकेट से कराने का सुझाव दिया था, लेकिन सोनू ने यह चुनौती स्वयं स्वीकार की। उन्होंने कहा यह वास्तव में मजेदार अनुभव था और मैंने इसका पूरा मजा लिया।

यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक कृष हैं और इसका निर्माण कमल जैन और निशांत पिट्टी के सहयोग से ‘जी स्टूडियो’ कर रहा है। फिल्म में कंगना रनावत मुख्य भूमिका कर रही हैं। सोनू ने फिल्म में जम कर एक्शन और तलवारबाजी की है।

सोनू ने कहा, मुझे खुद के स्टंट करने में मजा आता है। इससे मुझे एनर्जी मिलती है। उन्होंने कहा, जब आप एक प्रतिभाशाली निर्देशक, ढेर सारे कलाकारों और शानदार तकनीकी टीम के साथ काम करते हैं, तो फिर किसी तरह की गलती होने की संभावना ही कहां होती है।

निर्माताओं ने उन्हें डुप्लीकेट से स्टंट कराने का सुझाव दिया था, लेकिन सोनू ने मुंबई और हैदराबाद में शूटिग के दौरान सारे खतरनाक स्टंट खुद दिए। गौरतलब है कि सन 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। पिछले साल पांच मई को इस फिल्म को वाराणसी में लॉन्च किया गया था। फिल्म में कंगना ने अपनी भूमिका के साथ काफी मेहनत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *