नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे0पी0 नड्डा से मुलाकात कर बताया कि रतलाम, विदिशा और खंडवा में मेडिकल काॅलेज तैयार हैं
लेकिन किन्ही कारण मेडिकल काउंसिल द्वारा आपत्ति लगाये जाने के कारण लोकार्पण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा लागायी गयी
आपत्तियों का शीघ्र निराकरण कर काॅलेजों को शुरू किया जाय। इसके अलावा चौहान ने बताया कि राज्य में 300 जागरूकता स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त माह के अंत तक पूर्ण रूप से शुरू किये जायेंगे।