अमिताभ बच्चन और संजय दत्त फिर साथ करेंगे काम , चार साल पुरानी कहानी

अदब - मनोरंजन

मुंबई। अमिताभ बच्चन और संजय दत्त ने एक साथ दर्जन भर फिल्मों में काम किया लेकिन छह साल से किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे। अब ऐसा हो सकता है क्योंकि दोनों को एक ही फिल्म में कास्ट करने की योजना है।

ख़बर है कि अरशद वारसी के साथ सहर और प्रियंका चोपड़ा के साथ चमकू जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाले कबीर कौशिक डायरेक्शन के मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आख़िरी बार 2012 में सोनू सूद और नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘मैक्सिमम’ नाम की फिल्म बनाई थी। बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म का नाम शिकागो जंक्शन होगा। ये उनकी चार साल पहले प्लान की गई फिल्म है जो किसी वजह से तब शुरू नहीं हो पाई थी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में संजय दत्त को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है और अमिताभ बच्चन से भी एक अहम् रोल के लिए बात की गई है। ये एक थ्रिलर फिल्म होगी। चार साल पहले कौशिक ने अरशद वारसी, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर को लेकर ये फिल्म प्लान की गई थी। बताते हैं कि अरशद के जगह संजय दत्त को शामिल किया गया है जबकि नसीर और पंकज अब भी फिल्म में बने हुए हैं।

अमिताभ बच्चन ने हमेशा ही संजय दत्त को ‘पुत्रतुल्य दोस्त’ का दर्ज़ा दिया है। साल 2012 में रामगोपाल वर्मा की सुपरफ्लॉप फिल्म डिपार्टमेंट में दोनों में काम किया था और उसके अलावा अलादीन, शूटआउट एट लोखंडवाला, एकलव्य , दीवार और कांटे सहित कई फिल्मों में काम क्या है। दत्त ने पिछले साल बॉलीवुड में वापसी की है और जल्द ही साहब बीवी गैंगस्टर 3 और तोरबाज़ सहित कुछ फिल्मों में नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *