मुंबई। सैमसंग इंडिया ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एक9प्लस’ को सनराइज गोल्ड कलर संस्करण के साथ लांच किया। कंपनी ने इसकी कीमत 68,900 रुपये रखी गई है। शुक्रवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि 128 जीबी वेरिएंट वाले इस डिवाइस को सैमसंग दुकानों और फ्लिपकार्ट पर 15 जून से प्रीबुक कराया जा सकता है
और यह 20 जून से चुने हुए स्टोरों और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट में ड्यूअल अपरचर लेंस है, जिसमें सुपर स्लो मोशन कैप्चर, बिक्सबाई इंटेलिजेंस, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग, फेशियल रिकॉगनिशन, वायरलेस चार्जिग क्षमता, जल और धूल प्रतिरोधी क्षमत समेत अन्य फीचर्स हैं।
गौरतलब है कि कंपनी ने ‘गैलेक्सी एस9प्लस’ को इस साल की शुरुआत में लांच किया था और यह मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और लिलिएक पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। सैमसंग ने इसके अलावा एक टीवी कंट्रोल विजेट की भी घोषणा की है, जो मोबाइल और टेलीविजन के बीच एकीकृत सम्मिलन समाधान प्रदान करता है।