लेजर यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप :

Viral News खेल खबर ज़रा हटके

भोपाल । पोलेंड में 1 से 7 जुलाई, 2018 तक आयोजित लेजर यूथ वर्ल्ड अंडर-21 चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सेलिंग खिलाड़ी शिखर गर्ग भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। दो सदस्यीय इस भारतीय टीम में शिखर गर्ग मध्य प्रदेश से एक मात्र खिलाड़ी हैं। चैम्पियनशिप से पूर्व अकादमी के खिलाड़ी शिखर गर्ग कनाडा में 27 से 30 जून तक आयोजित सेलिंग की टेªनिंग में भाग लेगें।

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने वाटर स्पोट्र्स अकादमी के खिलाड़ी शिखर गर्ग को लेजर यूथ वर्ल्ड अंडर-21 चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
– शिखर गर्ग की उपलब्धियां

शिखर गर्ग ने 2009 में इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा ऑप्टिमिस्ट क्लास में रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय सेलिंग रिगाटा चैम्पियनशिप 2010 एवं 2011 में दोहा (कतर) में क्रमशः कांस्य एवं रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया।

उन्होंने 2014 में इंडिया इंटरनेशनल रिगाटा एएसएएफ यूथ कप सीरिज लेजर 4.7 क्लाॅस में कांस्य पदक जीता। शिखर गर्ग अबूधाबी में आयोजित एएसएएफ यूथ कप सीरिज फाईनल 2015 के विजेता रहे है। उन्होंने राष्ट्रीय स्पर्धाओं में 06 स्वर्ण, 01 रजत और 03 कांस्य सहित कुल 10 पदक अर्जित किए है। शिखर गर्ग वर्ष 2008 में बेस्ट यंगेस्ट सेलर अवार्ड तथा 2013 में यंगेस्ट सेलर इन द क्लास के खिताब से नवाजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *