नई दिल्ली । देश में कच्चे तेल का उत्पादन मई में 3 प्रतिशत घटकर 30 लाख टन से अधिक रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी द्वारा परिचालित फील्ड से उत्पादन कम होने के कारण कुल उत्पादन घटा है।
आधिकारिक बयान के अनुसार आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) ने मई में 18.4 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया जो पिछले साल इसी महीने में 19.3 लाख टन था।
कंपनी का उत्पादन अप्रैल-मई में 4.3 प्रतिशत घटकर 36.2 लाख टन था। इसके परिणामस्वरूप देश का तेल उत्पादन 59 लाख टन रहा जो इससे पूर्व वर्ष 2017 के अप्रैल-मई महीने में 60.3 लाख टन था।
प्राकृतिक गैस का उत्पादन मई महीने में 1.4 प्रतिशत घटकर 2,768 अरब घन मीटर रहा। इसका कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियों से उत्पादन घटना है। हालांकि तेल रिफाइनरियों का आलोच्य महीने में उत्पादन 6.8 प्रतिशत बढ़कर 2.22 करोड़ टन रहा।