600 जवानों की कुर्बानी के बाद अहसास हुआ समर्थन वापसी का -उद्धव ठाकरे

मुंबई । जम्मू-कश्मीर में पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी) के साथ भाजपा के गठबंधन तोड़ने के फैसले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कहा है कि साढ़े तीन साल और 600 जवानों की कुर्बानी के बाद भाजपा को यह अहसास हुआ कि अब समर्थन वापस ले लेना चाहिए।

इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बीजेपी-पीडीपी के अपवित्र गठबंधन को लेकर हमने पहले ही कह दिया था कि यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। यह ऐंटी नैशनल गठबंधन था।’

शिवसेना के एक कार्यक्रम में उद्धव ने कहा, ‘जब आपको पता था कि यह (जम्मू-कश्मीर) सरकार नहीं चल सकती, तो आप इतने लंबे समय तक समर्थन क्यों देते रहे। 600 जवानों की कुर्बानी और साढ़े तीन साल के बाद आपको यह अहसास हुआ कि अब समर्थन वापस ले लेना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top