एक तरफ तमाम बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस किसी बड़े होटल में अपना बर्थडे मनाते नजर आते हैं वहीं मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ इंग्लैड के एक हरे-भरे मैदान में मनाया। उनकी बर्थडे पार्टी की जो फोटोज वायरल हुई हैं, उनमें साफ देखा जा रहा है कि वो किस कदर खुश हैं और भावनाओं से ओतप्रोत हैं।
एक तस्वीर में वो हरे-भरे मैदान के बीचों बीच बर्थडे केक के साथ खुश नजर आ रही हैं। आपको बतला दें कि इस फोटो को उनकी मां सुजैन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो के कैप्श्न में उन्होंने अपना प्यारा सा संदेश भी दिया है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के साथ सफल ‘दबंग टूर’ करने के बाद कैटरीना कैफ अब छुट्टी के मूड में हैं। इन छुट्टियों का लुत्फ उन्होंने पहले तो न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ उठाया,
इसके बाद फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए इंग्लैंड पहुंच गईं। यहां कैटरीना अपनी मां और बहनों के साथ खूब एंजोय करती दिख रही हैं। बहरहाल कैटरीना को सभी लोगों ने बर्थडे विश किया है और उनके खास अंदाज के लिए सभी उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।