त्रिचुर । केरल में टोल कंपनी के द्वारा विधायक से टोल टैक्स मांगने पर हंगामा हो गया। पुलिस के मुताबिक विधायक के साथियों ने टोल प्लाजा का बैरियर भी तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक विधायक पीसी जॉर्ज कोच्चि से त्रिचुर जा रहे थे। रास्ते में पालीयेकारा टोल प्लाजा पर कार को रोककर टोल टैक्स मांगा गया।
लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और बैरियर को तोड़ दिया। बताया जाता हैं कि विधायक पीसी जॉर्ज के साथ कुछ और लोग भी गाड़ी में मौजूद थे। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा हैं कि पीसी जॉर्ज और उनके साथ वहां मौजूद लोग स्टाफ से लड़ते हैं।
जब स्टाफ उन्हें बिना टोल टैक्स दिए नहीं जाने देता है तो वो बैरियर को तोड़ देते हैं। इस मामले में सफाई देते हुए पीसी जॉर्ज ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर ‘एमएलए का बोर्ड’ लगा हुआ था इसके बावजूद वो उन्हें रोकने की कोशिश की गई। फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
बता दें कि सात बार विधायक रह चुके पीसी जॉर्ज का विवादों से पुराना नाता रहा है। फरवरी 2017 में विधायक ने एमएलए होस्टल में देर से खाना देने के चलते कथित तौर पर एक कैंटीन के लड़के को थप्पड़ मार दिया था। इतना ही नहीं पिछले साल 29 जून को भूमि विवाद के सिलसिले में उनके खिलाफ नारे लगाए गए तो जॉर्ज ने पिस्तौल दिखा दी थी।