बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही निक जोनास से सगाई की बात को न बताएं, लेकिन खुद निक ने तो इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर ली है। दरअसल निक और प्रियंका काफी समय से साथ-साथ घूमते नजर आ रहे हैं और मीडिया में यह चर्चा आम हो चली है कि दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं।
दावों की बात करें तो यहां तक कह दिया गया है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है। बावजूद इसके जब भी प्रियंका से सगाई या शादी को लेकर कोई सवाल किए गए उन्होंने न तो इससे इंकार किया और न ही स्वीकार ही किया, बल्कि खामोश ही रहीं। हद तो तब हो गई जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे इस बारे में पूछ लिया गया।
इस पर वो भड़क गईं और उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रही हूं। यह मेरी पर्सनल लाइफ है। वहीं दूसरी तरफ खबर यह है कि निक जोनास से इस बारे में एक पत्रकार ने पूछा और उन्हें प्रियंका से सगाई होने की शुभकामनाएं दीं तो उन्होंने बहुत ही शांत मन से उसे ‘शुक्रिया’ कहा और आगे चले गए। निक के यूं शुक्रिया कहने को अप्रत्यक्ष सहमति माना जा रहा है।
यही नहीं बल्कि निक ने मीडिया से यह भी कहा कि ‘उनका अपना परिवार बसाने का लक्ष्य तो है। जीवन का यह एक ऐसा मोड़ है, जो मैं चाहता हूं कि अब हो, मैं वास्तव में इस मोड़ पर जाने की उम्मीद करता हूं। बहरहाल अभी आपको इसकी पुख्ता तिथि तो नहीं बता सकता।’ निक की इन तमाम बातों को प्रियंका से संबंध और उनसे सगाई होने से जोड़कर देखा जा रहा है।