मुम्बई। दिनेश कार्तिक के बाद अब विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कहा है कि हमारे कारण ही पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को टीम में जगह मिली। पार्थिव ने कहा कि अगर उस दौर के विकेटकीपरों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो आज धोनी यहां तक नहीं होते।
एक साक्षात्कार में पार्थिव से यह पूछा गया कि क्या वो भी मानते हैं कि वो गलत दौर में क्रिकेट में आ गए? इस पर पार्थिव ने जवाब दिया कि नहीं, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है। ज्यादातर लोग ऐसा बोलते हैं, लेकिन मैं इसको इस तरह से देखता हूं कि अगर हम लोग खराब नहीं खेलते तो धोनी को टीम इंडिया में अवसर नहीं मिलता।’
पार्थिव ने कहा, ‘हमारे टीम से बाहर होने के लिए धोनी नहीं हम स्वयं जिम्मेदार हैं। हमने अगर मिले मौकों को भुनाया होता तो आज धोनी टीम इंडिया में शायद ही होते।’ इससे पहले हाल ही में कार्तिक ने कहा था कि धोनी के कारण एक बार उन्होंने सोच लिया था कि वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे या फिर विकेटकीपिंग ही छोड़ देंगे।