लंदन के चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह

लंदन । पिछले कुछ माह में आंतकी हमलों को झेल चुके लंदन में शुक्रवार को एक बार फिर बम होने की अफवाह फैल गई। दरअसल ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को लंदन के चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स स्टेशन पर व्यस्त समय में रेल की पटरियों पर कूद गया और दावा करने लगा कि उसके पास बम है।

इसके बाद पूरे खलबली मच गई इसके बाद स्टेशन को खाली करवाया गया। ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक जिस शख्स ने अपने पास बम होने का दावा किया था उस गिरफ्तार कर लिया गया है। अब चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन को जल्द से जल्द दोबारा शुरु कर दिया जाएगा। अखबार की खबर के मुताबिक यात्रियों से कहा गया कि वे यहां से चले जाएं क्योंकि स्टेशन को खाली कराया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन आजकल आतंकियों के पहले निशाने पर है और वहां पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार ब्रिटेन पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खबरों के मुताबिक अभी भी स्टेशन पर बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात है। चेयरिंग से होते हुए कैमडन से कैनिंगटन जाने वाली रेल सेवाएं बंद है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top