नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 जून को क्यूबा के सेंटियागो पहुंचे। 3 देशों-यूनान, सूरीनाम और क्यूबा- की यात्रा का यह अंतिम चरण है। सेंटियागो-डि-क्यूबा में राष्ट्रपति ने सेंटा इफिजेनिया कब्रिस्तान जाकर क्यूबा के राष्ट्रीय नायकों-जोस मार्टी, फिडेल कास्रो, कार्लोस मेनुअल-डि-सेसपिडस और मारियाना ग्राजेलस- को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी दिन राष्ट्रपति हवाना पहुंचे। राष्ट्रपति ने हवाना में आज को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए है। इसके बाद राष्ट्रपति का रिवोल्यूशन पैलेस में पारम्परिक रूप से स्वागत हुआ। इसके पश्चात वे क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-केनेल से भेंट करेंगे
और क्यूबा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत का नेतृत्व करेंगे। दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है-एक पारम्परिक औषधि व होम्योपैथी पर और दूसरा जैव प्रौद्योगिकी पर है। आज राष्ट्रपति नई दिल्ली आगमन की यात्रा से पूर्व हवाना विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे।