ख़ुदा का शुक्र हकीमे उम्मत मौलाना डॉ कल्बे सादिक हुए सेहत्याब,पहली रमजान 17 मई से और 16 जून को ईद का किया एलान,कठमुल्ला परेशान

Latest Article उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर देश धर्म-दर्शन प्रदेश लखनऊ

आल इंडिया मुस्लिम परसनल ला बॉर्ड के उपाध्यक्ष हकीमे उम्मत डॉ कल्बे सादिक़ खुदा का शुक्र है लंबी बीमारी के बाद मोमिनीन कराम की दुआओ से सेहत्याब हो गए हैं, सेहत की वजह से रमज़ान में विदेश नही जा सकेंगे,अबकी रमज़ान में इंडिया में ही रहकर इबादतों को अंजाम देंगे,

हर वर्ष की तरह आज भी डॉ कल्बे सादिक साहब ने रमज़ान और ईद के चाँद की तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार डॉ कल्बे सादिक़ की तबियत खराब होने के कारण यह चर्चा थी शायद इस वर्ष जो चाँद का एलान न करें लेकिन उन्होंने इस पर विराम लगा दिया और अपने स्वास्थ्य से ज़्यादा अपनी ज़िम्मेदारी पर ध्यान दिया और आज एलान किया कि 16 मई 2018 को रमज़ान का चाँद होगा और पहली रमज़ान 17 मई और ईद का चाँद 15 जून को नज़र आएगा इसलिए ईद 16 जून 2018 को होगी। उन्होने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मैंने यह एलान एस्ट्रोनॉमिकल तकनीकी के आधार पर किया है और चाँद कमेटियां शरई उसूलों पर भी चाँद का एलान करेंगी।

इस एलान से कठमुल्लाओं और चांद को लेकर सियासत करने वालो को झटका लगा हैं और वो काफी परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *