नई दिल्ली: कांग्रेस का महाधिवेशन आज औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा. सूत्रों ने बताया कि पार्टी चार प्रस्ताव पारित करेगी. इनमें राजनीतिक, आर्थिक, विदेशी मामलों तथा कृषि, बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन के विषय शामिल होंगे. पार्टी प्रत्येक क्षेत्र के बारे में अपना दृष्टिकोण रखेगी और वर्तमान परिदृश्य से उसकी तुलना की जाएगी. दो दिन के गहन विचार विमर्श सत्र में राजनीतिक स्थिति सहित दो प्रस्तावों को पहले दिन लिया जाएगा.
अंतिम दिन दो प्रस्तावों पर विचार होगा जिनमें बेरोजगारी से संबंधित प्रस्ताव होगा. सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में समान विचारों वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करने के बारे में पार्टी की योजना का संकेत मिलेगा. यूपीए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रात्रि भोज में 20 विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाकर इस दिशा में पहल की है.
कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘ इस बार अन्य सत्रों की तुलना में महाधिवेशन अलग होगा क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष नेताओं की तुलना में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं.’’ कांग्रेस प्रमुख की बजाय ध्यान कार्यकर्ताओं पर केन्द्रित होगा जिन्हें पार्टी की भावी रणनीति के बारे में बोलने का मौका दिया जाएगा.
कांग्रेस अधिवेशन में पहले दिन के कार्यक्रम
- 8:30 बजे कांग्रेस के प्रतिनिधियों का आगमन
- 9:25 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का आगमन
- 9:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे झंडारोहण
- 10:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण
- 10:40 बजे राजनीतिक प्रस्ताव पारित करने की प्रक्रिया शुरू होगी
- 2:00-2:45 बजे ‘सच की शक्ति’ मसले पर परिचर्चा
- 3 बजे यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण
- 3:25 बजे कृषि, रोजगार और गरीबी उन्मूलन पर प्रस्ताव पारित होगा
- 3:55 बजे से 6 बजे तक कृषि प्रस्ताव पर वक्ता अपनी बात रखेंगे
- 6 बजे से 6:45 बजे तक ‘साझा भविष्य, साझा संघर्ष’ मसले पर परिचर्चा