अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने क्या कर दिया ऐसा काम,कि मुसलमानों के दिल में योगी सरकार की हो गई बल्ले बल्ले

Breaking News CRIME Latest Article अमेठी आगरा उन्नाव कानपुर गाजियाबाद गोंडा गोरखपुर ज़रा हटके देश प्रदेश फैजाबाद बरेली बहराइच बाराबंकी मुज़फ्फरनगर ‎मुरादाबाद मेरठ रामपुर रायबरेली लखनऊ वाराणसी सीतापुर सुल्तानपुर हरदोई

तहलका टुडे टीम

इबादत का महीना रमजान 23 मार्च से शुरू हो रहा है,योगी सरकार ने शासन प्रशासन को मस्जिद परिसर के आसपास साफ-सफाई व सहरी इफ्तार के समय नियमित रूप से बिजली / पानी की आपूर्ति तथा मस्जिद के पास स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आज अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने समस्त जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन,अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव, ऊर्जा / नगर विकास / पंचायती राज / स्वास्थ्य / ग्राम्य
विकास, उ०प्र० शासन,पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश,समस्त जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश,समस्त पुलिस आयुक्त / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश को पत्र संख्या अ०सं०आ० / मा०अ० / 2023 भेजकर निर्देश देते हुए कहा है कि रमजान का पवित्र महीना 23 मार्च से शुरू हो रहा है और यह निश्चित रूप से मुसलमानों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है। रमजान महीने में सभी मुसलमान इबादत करते हैं। कृपया रमजान के माह में प्रदेश के समस्त जनपदों के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मस्जिद परिसर के आसपास साफ-सफाई व सहरी इफ्तार के समय नियमित रूप से बिजली / पानी की आपूर्ति तथा मस्जिद के पास स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का का कष्ट करें।।

पत्र में ये भी लिखा कि यह भी अवगत कराना है कि कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं कि मा० न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज की सीमा में रहने के बावजूद भी कई जगहों पर मस्जिदों से लाउड स्पीकर को पुलिस द्वारा उतार दिया जा रहा है। कृपया उ०प्र० के समस्त पुलिस आयुक्त / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करने का कष्ट करें कि मा० न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज की सीमा में लगे हुए लाउड स्पीकर को मस्जिदों से न उतारा जाये ।

रमजान के महीने में प्रत्येक रात्रि को तरावीह की नमाज अदा की जाती है, जिससे कारण मस्जिदों में काफी भीड़ रहती है तथा ईद के दिन ईदगाह एवं मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजी उपस्थित रहते है। अतः ईदगाह एवं मस्जिदों के आस-पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये ताकि कोई अप्रिय घटना न हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *