Dy Cm दिनेश शर्मा की समधिन प्रेमा अवस्थी भाजपा में हुई शामिल,लखनऊ से चुनाव कांग्रेस से लड़कर करवा चुकी थी किरकिरी

Breaking News उत्तर प्रदेश बाराबंकी लखनऊ

भाजपा के सुंदर लाल दीक्षित गुट में फैली बेचैनी,शुरू की चिन्टूओ ने दलबदलू कहकर कमेंट बाज़ी

कांग्रेस से लखनऊ से लड़ी थी मेयर का चुनाव।

बाराबंकी। स्वर्गीय पूर्व विधायक पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी उर्फ पुत्तू भैया की पत्नी श्रीमती प्रेमा अवस्थी आज कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में शामिल हो गई। श्रीमती अवस्थी लखनऊ में मेयर का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ चुकी है। फिलहाल बाराबंकी कांग्रेस ने इसे जाना पहचाना सा झटका बताया है।वही इनके धुर विरोधी भाजपा नेता सुंदर लाल दीक्षित गुट में बेचैनी फैल गयी है।

प्रदेश कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रेमा अवस्थी ने आज भाजपा कार्यालय पहुंचकर के भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सूत्रों के मुताबिक इधर काफी दिनों से यह खबर आ रही थी कि प्रेमा अवस्थी भाजपा में जा सकती है। खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व भी कहीं ना कहीं श्रीमती अवस्थी के संभावित कदम से तैयार नजर आ रहा था। प्रेमा अवस्थी के रिश्ते में समधी लगने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने भी आज राहत की सांस ली होगी ।आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के समय उनके साथ पुत्र पिंटू अवस्थी तथा सिद्धार्थ अवस्थी उपस्थित थे।इसके बाद वह देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी जाकर की मिली। यही नहीं डॉक्टर दिनेश शर्मा से भी उन्होंने मुलाकात की।
गौरतलब हो कि छोटे पुत्र सिद्धार्थ अवस्थी भाजपा की राजनीति में काफी सक्रिय है।सिद्धार्थ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री है। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आने वाले समय में प्रेमा अवस्थी अपने राजनीतिक कैरियर में कुछ न कुछ बदल जरूर कर सकती है। और आज वही हो गया।

यहां एक दिलचस्प बात और नजर आई है कि अवस्थी खानदान के एक और चश्मों चिराग आशुतोष अवस्थी टिंकू ने इस पूरे घटनाक्रम से दूरी बनाए रखी है?? उनसे जब बात की गई तो उनका कहना था वह तटस्थ है! पता चला है कि आशुतोष अवस्थी धौराहरा में कांग्रेस प्रत्याशी जतिन प्रसाद के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। सनद हो कि कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद तथा आशुतोष अवस्थी के पिता पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी के बीच बहुत ही आत्मीय संबंध था। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन एक बात तो तय है कि बाराबंकी में कांग्रेस को जोर का झटका धीरे से जरूर लगा है । वही आशुतोष संभवत आगे कांग्रेस की ही राजनीत करेंगे या नही यह बतायेगा आने वाला समय??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *