प्रेस फॉउंडेशन ट्रस्ट ने की पत्रकारों पर Fir की निंदा,कहा दलाल मक्कार नेता और अधिकारियो की चापलूसी बन रही है मोदी सरकार के लिये मुसीबत ,पत्रकारों पर CAA NRC,Covid अब किसान आंदोलन के नाम पर सभी तुरन्त FIr वापस ले सरकार

Breaking News CRIME Latest Article देश बाराबंकी

इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई, नेशनल हेराल्ड ग्रुप की मृणाल पांडेय, कौमी आवाज के मुख्य संपादक जफर आगा, कारवां पत्रिका के मुख्य सम्पादक परेशनाथ, संपादक अन्नतनाथ,कार्यकारी संपादक विनोद के जोस और एक अज्ञात के खिलाफ FIR से पत्रकारों में आक्रोश,

तहलका टुडे टीम

नई दिल्ली-26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। अब इस मामले में दंगा भड़काने और करने वालों पर अब कार्रवाई की जा रही है। दंगा भड़काने से मकसद करने ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर समेत कई पत्रकारों पर केस दर्ज किया गया है। जिन पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज की गई है उनमें इंडिया टुडे के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई, नेशनल हेराल्ड ग्रुप की वरिष्ठ संपादकीय सलाहकार मृणाल पांडेय, कौमी आवाज समाचार पत्र के मुख्य संपादक जफर आगा, कारवां पत्रिका के मुख्य सम्पादक परेशनाथ, कारवा पत्रिका के संपादक अन्नतनाथ, कारवां पत्रिका के कार्यकारी संपादक विनोद के जोस और एक अज्ञात शख्स शामिल हैं।एफआईआईर की कॉपी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक साजिश के तहत सुनियोजित दंगा कराने और लोक सेवकों की हत्या कराने के उद्देश्य से इन लोगों ने राजधानी में हिंसा और दंगे कराए।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इन लोगों ने जानबूझ कर दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और गुमराह करने वाले और उकसाने वाली खबर प्रसारित की और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। जिसमें कहा गया था कि पुलिस ने एक आंदोलकारी ट्रैक्टर चालक की हत्या कर
दी।इन सभी पर धारा 153 (A), 153B(B), 295(A), 298, 504, 506, 505(2), 124(A) तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

नोएडा के सेक्टर 20 थाने में इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अभिजीत मिश्रा नाम के एक शख्स की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज मीडिया के सामने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोग ‘बीजेपी का है’ कहकर चिल्लाने लगे। बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आज पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर बंद कर दिया। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की घटना के दो दिन बाद ये कार्रवाई करने का फैसला किया।

प्रेस फाउंडेशन ट्र्स्ट ने Pm मोदी,और Cm योगी को पत्र लिखकर कहा है दलाल मक्कार नेता और अधिकारियो की चापलूसी बन रही है मोदी सरकार और योगी सरकार के लिये मुसीबत FIr फौरन ले वापस,किसान आन्दोलन का हल निकाले तुरंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *