जिस चौबीसी बूथ से भाजपा हमेशा जीतती थी उसी सरज़मी पर राहुल गांधी फिर मोदी पर जलबलाये कहा चौकीदार चोर है

Breaking News देश बाराबंकी

बगैर कार्यकर्ता की कांग्रेस में पी एल पुनिया और तनुज पुनिया की मक़बूलियत के फैक्टर से अवाम के जनसैलाब का उमड़ना और सिकंदर अब्बास रिज़वी का कलेजा फाड़ कर नारे लगाना बना चर्चा

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी -सुप्रीम कोर्ट में सफाई देने के बाद हैदरगढ़ के चौबीसी की जन सभा में पी एम मोदी पर आज फिर जलबलाये राहुल गांधी ने सियासी तीर छोड़ते हुए अपनी बेचैनी का इज़हार करते हुए कहा- Uचौकीदार चोर है…………और देश की जनता उसे हटाएगी, हम जनता से कोई झूठा वादा नही करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाने से पहले बाराबंकी के हैदरगढ़ के चौबीसी में बाराबंकी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सियासी वार किये। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि लोगों के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये आएंगे। दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। लेकिन उन्होने केवल देश के गिने-चुने उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाया। मोदी पर निशाना साधते हुए, तंज कसा चौकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि गरीबों के घर के सामने कोई चौकीदार नहीं होता, लेकिन अनिल अंबानी जैसे अमीर लोगों के घरों के सामने चौकीदार हमेशा चौकीदारी करते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपना नारा दौहराते हुए कहा कि चौकीदार चोर है और देश की जनता इस बार उसे हटा देगी।.

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी जैसे फैसले लेकर देश के साथ अन्याय किया। रोजगार देने में फेल होने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनते ही एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी। 10 लाख लोगों को पंचायतों में रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह देश की जनता से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नये व्यवसाय शुरू करने पर तीन साल तक किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं लेना पड़ेगा। महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा के साथ ही सरकारी नौकरी में भी महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जायेगा। राहुल गांधी ने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में दो बजट बनेगा, एक बजट राष्ट्रीय बजट होगा, जबकि दूसरा बजट किसानों के लिए होगा जिसमें किसानों की जरुरतों के हिसाब से योजनाएं बनाई जाएंगी।

– राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद कांग्रेस उस कानून को बदल देगी जिसमें किसानों को कर्ज नहीं चुकाने के कारण जेल जाना पड़ता है। अब किसान अगर बैंक का कर्ज नहीं चुका पाएंगे तो उन्हें जेल में नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा था कि बड़े उद्योगपति करोड़ों रूपए कर्ज लेकर प्राइवेट हवाई जहाज में घूमते हैं उन्हें कोई नहीं जेल भेजता है, लेकिन किसान 20 हजार रुपये के कारण जेल चले जाते हैं। हमने तय किया है कि वर्ष 2019 में हमारी सरकार आएगी तब हम इस कानून को बदल देंगे। हिंदुस्तान के किसी भी किसान को कर्ज नहीं लौटाने के कारण जेल में नहीं डाला जा सकेगा।

राहुल ने एक बार फिर न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा है कि हमारी सरकार सत्ता में आते ही कांग्रेस सब गरीब लोगों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू करेगी। न्यूनतम आय गारंटी योजना को राहुल गांधी ने दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के करीब 20 प्रतिशत परिवारों यानी करीब पांच करोड़ लोगों को न्यूनतम आय के तौर पर सालाना 72000 रुपये दिए जाएंगे। यह रकम महिलाओं के खातों में बेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को इस योजना का लाभ देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना दिया जाएगा।

इस मौके पर डॉ पी एल पुनिया,जुल्फी मिया,अमरनाथ मिश्रा, इरफान क़ुरैशी,सरवर अली खान,सरजू शर्मा,सिकंदर अब्बास रिज़वी,शबनम वारिस,दीपक रैकवार, वरिष्ठ नेता वसीम इसहाक अल्वी,के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अवाम मौजूद

राहुल गांधी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और लोगों से कहा कि आप लोग देश में मोहब्बत का माहौल तैयार करिए और कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया को भारी मतों से विजई बनाइए। हेलीकॉप्टर से दोपहर 11:54 पर उतरे गांधी ने ठीक 12:00 बजे मंच पर पहुंच कर बोलना प्रारंभ किया। कड़ी धूप में उपस्थित जनसमुदाय को देखकर राहुल गांधी आत्मविश्वास से लबरेज हो गए। इस दौरान जहां उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर जमकर हमले किए वहीं उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से महागठबंधन को छुआ तक नहीं। इस मौके पर कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया एवं जिला अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र के साथ श्री गांधी का स्वागत किया ।जबकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है कि खूब नारे लगाए

इस मौके पर जुल्फी मिया, इरफान क़ुरैशी,सरजू शर्मा,सिकंदर अब्बास रिज़वी,शबनम वारिस,दीपक रैकवार, वरिष्ठ नेता वसीम इसहाक अल्वी,,विजय पाल गौतम, गुड्डू राइन, गुड्डू तिवारी, राजकुमार सिंह, सियाराम यादव ,माता बख्स सिंह, के सी श्रीवास्तव, हरिशंकर मिश्रा ,दिनेश शुक्ला, अंकुर शुक्ला, सरवर सिद्दीकी, पूर्व विधायक डा राजलक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक सरवर अली खान, शेरू भाई, दीपक सिंह रैकवार, शक्ति सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे।अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अवाम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *