तहलका टुडे टीम
रामपुर-योगी सरकार ने वक़्फ़ खोरो के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये है उप्र शिया सेन्ट्रल बोर्ड की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने में माहिर चैयरमैन वसीम रिज़वी का दाहिना हाथ लखनऊ का तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी गुलाम सैयदेंन को मिलीभगत कर धोखाधडी से शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में आज गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी,वक़्फ़खोरो में हड़कंप मचा हुआ है
19 अगस्त को वादी वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अल्लामा जमीर नकबी पुत्र स्व0 श्री करार्र हुसैन निवासी नरायण गार्डेन, हुसैनवाडी, ठाकुरगंज जनपद लखनऊ द्वारा थाना अजीमनगर पर तहरीरी सूचना दी कि मोहम्मद आजम खान आदि 09 नफर नामजद तथा कुछ अज्ञात द्वारा धोखाधडी कर शत्रु सम्पत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाकर भारत सरकार व राज्य सरकार को नुकसान पहुचाया और षडयन्त्र के तहत साक्ष्य मिटाते हुए सरकारी सम्पत्ति को हडप कर लिया गया। इस सम्बंध में थाना अजीमनगर जनपद-रामपुर पर मु0अ0सं0-312/19 धारा 420,467,468,471, 447,409,201,120बी भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत हुआ था।
तेज़ तर्रार पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी।
पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे अभियुक्त सैय्यद गुलाम सय्यदेन पुत्र स्व0 सय्यदेन गुलाम सिबतेन रिजवी निवासी मकान नम्बर 169/173 डीबीगंज थाना सहादतगंज जनपद-लखनऊ को गिरफ्तार कर थाना अजीमनगर, रामपुर पर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त उ0प्र0 शिया सेन्ट्रल बोर्ड-2 माल एवेन्यू लखनऊ का तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी था। उक्त अभियोग के तीन अभियुक्तगण मोहम्मद आजम खान, तंजीन फातिमा तथा अब्दुल्ला आजम पूर्व से ही जेल में है। अन्य अभियुक्तगण वसीम रिज़वी,रहमत मज़हर,मुतवल्ली गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
योगी सरकार की अचानक हुई कारवाही से वक़्फ़खोरो में हड़कंप मच गया है।