ज़िंदाबाद प्रधानमंत्री मोदी फिर आस्तीन के सांपो को और ग़ासिब मुल्कों को चौंकाया, चीन से जारी तनाव के बीच शुक्रवार सुबह 9:30 पहुँचे लद्दाख; मैप के जरिए सीमा की रणनीति खुलेआम समझी,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी थे साथ 

Breaking News घर-संसार दिल्ली-एनसीआर देश प्रदेश

तहलका टुडे टीम/रिज़वान मुस्तफ़ा

9452000001tahalka@gmail.com

लद्दाख. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गलवान झड़प के 18 दिन बाद अचानक लेह पहुंच कर छीटाकशी करने वालो और ज़ालिम चाइना को हैरान कर दिया यहां उन्होंने आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। इस दौरानउन्होंने अफसरों से सीमा की स्थिति का जायजा लिया।वे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती जख्मी सैनिकों से भी मिलेंगे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी थे।
मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी थे। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान जवान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठे थे। प्रधानमंत्री ने लेह के नीमू में जवानों के साथ करीब आंधे घंटे बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने मैप के जरिए सीमाओं की स्थिति को जाना। यह तस्वीर लेह के एयरपोर्ट की है। मोदी इस दौरान सूट में नजर आए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *