वाशिंगटन । अमेरिकी सीमा के गश्ती एजेंटों ने दो भारतीयों को देश में अवैध तरीके से रहने के मामले में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों को सप्ताहांत में गिरफ्तार किया गया था अब उन्हें भारत वापस भेजने की तैयारी की जा रही है।
अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने कहा कि उन्होंने वाशिंगटन के स्पोकेन में एक बस टर्मिनल पर नियमित आव्रजन जांच अभियान के दौरान भारतीयों को पकड़ा। उन्होंने एक व्यक्ति से बात की जिसने बी-2 पर्यटक वीजा दिखाया। वीजा करीब एक साल पहले जारी किया गया था और उसकी अवधि समाप्त हो चुकी थी।
इस संबंध में व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बी-2 पर्यटक वीजा अमेरिका में छुट्टियां बिताने या इलाज के लिए जारी किया जाता है। दूसरे मामले में एजेंटों में पाया कि एक अन्य व्यक्ति वर्ष 2011 में गैरकानूनी तरीके से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका आया था।
जांच में पता चला की उसके पास नकली सामाजिक सुरक्षा कार्ड भी है। दोनों को वापस भारत भेजने की तैयारी की जा रही है। आव्रजन मामले में उनकी सुनवाई के लिए उन्हें ‘नॉर्थवेस्ट डिटेंशन सेंटर’ भेजा गया है।