नई दिल्ली । कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऊबर इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना नया ब्रांड ऐंबैसडर बनाया है। कंपनी ने साथ ही ‘बढ़ते चलें’ नाम से अपनी नई बेसलाइन भी जारी की है।
ऊबर इंडिया के मार्केटिंग हेड, संजय गुप्ता ने कहा, ‘ऊबर हर सप्ताह भारत में लाखों लोगों को अपने गंतव्य तक ले जाती है। विराट भारत में व्यक्तिगत प्रगति की प्रतिमा हैं और उनके साथ ऊबर को मैदान में ऐसा पार्टनर मिल गया है, जो लाखों भारतीयों के साथ की जाने वाली हमारी ड्राइव का मुख्य रूप है।’
वहीं कोहली ने ब्रांड ऐंबैसडर बनने पर कहा, ‘मैं ऊबर के अभियान का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। मैं उस कंपनी का साझेदार बना हूं, जो शहरों एवं इसके नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित हैं। मैं किसी भी समय और कहीं भी ऊबर द्वारा राइडर्स को प्रदान की जाने वाली आरामदायक राइड की सराहना करता हूं।’