माथेरान की रानी में लगेगा एसी डिब्बा

मुंबई, । मुंबई से ८० किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माथेरान जाने वालों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल माथेरान की रानी कही जाने वाली टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाने वालों को एक और सुविधा देने पर मध्य रेलवे द्वारा विचार किया जा रहा है. खबर है कि मध्य रेलवे टॉय ट्रेन में लगे प्रथम श्रेणी के डिब्बे को वातानुकूलित कर रही है.

पहले स्टीम इंजन अब वातानुकूलित कोच जोड़ने की योजना से यह सफर और सुहाना होगा. सूत्रों की मानें तो इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है और सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो माथेरान का सफर ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो जाएगा. बता दें कि बारिश के मौसम में टॉय ट्रेन अमन लॉज से माथेरान तक चलती है,

जबकि अन्य सीजन में नेरल से माथेरान. लभगभ डेढ़ घंटे के इस सफर में प्रथम श्रेणी के यात्रियों को वातानुकूलित अनुभव देना रेलवे के लिए फायदे का सौदा साबित होगा. हालांकि, सीजन में इस सर्विस की बुकिंग फुल होती है. एक अधिकारी के मुताबिक रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिले सुझाव के बाद एसी कोच जोड़ने की योजना बनाई जा रही है.

परीक्षण के तौर पर पहले एक रेक में एसी लगाया जाएगा और फिर यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद और रेट्रोफिटेड एसी कोच तैयार किए जाएंगे. एसी कोच का किराया सर्विस की शुरुआत करने से पहले तय कर लिया जाएगा. एसी कोच के अलावा मध्य रेलवे माथेरान में फूड-प्लाजा खोलने पर भी विचार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top