बाराबंकी । राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में कक्षा 12वीं का एक छात्र चंद मिनट में ही कंगाल से करोड़पति बन गया। आज का दिन इस छात्र के लिए बेहद यादगार बन गया है।
बाराबंकी में आज इंटर का एक छात्र पल भर में करोड़पति बन गया। आज उसके खाता में पांच करोड़, पांच लाख, 55 हजार, 555 रुपया आ गया। मोबाइल पर जब उसको मैसेज मिला तो वह समझ ही नहीं पा रहा था कि यह सब कैसे हो गया। उसकी दुनिया चंद मिनट में ही इतनी आबाद कैसे हो गई। उसने जब यह बात अपने परिवार के लोगों को बताई तो वह लोग भी हैरत में पड़ गए। बाद में पता ला कि यह बड़ा मामला बैंक की लापरवाही से जुड़ा है। अब इस मामले में बैंक के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बाराबंकी में आवास विकास कॉलोनी निवासी सेंट्रल एकेडमी में इंटर के एक छात्र केशव शर्मा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सट्टी बाजार शाखा में एक सेविंग अकाउंट है। केशव के पिता के फोन पर बैंक की तरफ से एक मैसेज आया। मैसेज के बाद केशव के पिता को पता चला कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट में अचानक 5 करोड़, 55 लाख, 55 हजार 555 रुपए आ गए हैं। इतनी बड़ी राशि उनके खाता में आने के चंद घंटे बाद ही वापस हो गई। इसमें छात्र के अकाउंट से वह रकम भी चली गई जो उसे अकाउंट में पहले से पड़ी थी। छात्र के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके बेटे केशव शर्मा के अकाउंट में खाते में पहले से करीब डेढ़ लाख रुपए जमा थे। अब वह रकम भी अकाउंट में नहीं दिख रही है। जिससे वह काफी परेशान हैं।
उधर पीडि़त छात्र के पिता ने बताया कि जब मैंने बैंक के कस्टमर केयर पर बात की तो उन्होंने बताया कि आपका खाता फ्रीज कर दिया गया है। अब इस पूरे मामले की जांच के बाद आपका एक लाख 27 हजार रुपए वापस हो जाएगा। परिवार के लोग इसे बैंक की बहुत बड़ी लापरवाही बताते हुए अपने पैसों की मांग कर रहे हैं। बैंक की ओर से भी इनको रकम वापसी का आश्वासन मिल रहा है।