नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि रांची के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के केंद्रों से बच्चे बेचने की बात सही साबित होती है, तो दिवंगत मदर टेरेसा को दिया भारत रत्न सम्मान वापस ले लेना चाहिए।
संघ के दिल्ली प्रचार प्रमुख राजीव तुली ने कहा कि यदि मिशनरीज ऑफ चैरिटी के खिलाफ लगे आरोप सही साबित होते हैं, तो मदर टेरेसा को सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया भारत रत्न वापस ले लेना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी तुली की इस मांग का समर्थन किया।
तुली ने कहा, ‘भारत के नागरिक यह नहीं चाहते कि भारत रत्न पर कोई दाग लगे। मदर टेरेसा को 1980 में भारत रत्न दिया गया था। तब भी ऐसे आरोप लगते थे और आज भी आरोप लग रहे हैं। यदि यह आरोप सच साबित होते हैं। तो हमें मदर टेरेसा को मिले भारत रत्न पर फिर से सोचना पड़ेगा।’