बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के दीवानों की यूं तो कमी नहीं है। उनके फैंन्स की दीवानगी कभी कभी तो पागलपन की हद तक पहुंच जाती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में तब देखने को मिला जबकि कैटरीना सलमान के साथ दबंग टूर करते हुए कनाडा के बैंकूवर में पहुंचीं, यहां कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता तक कर डाली।
दरअसल दबंग टूर में बिजी कैटरीना जब कनाडा के वैंकूवर में परफॉर्म करने के बाद लौट रहीं थीं तो कुछ फैन्स ने उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की जिद की। शो के कारण थक चुकीं कैटरीना ऐसा करने के लिए खुद को इजी नहीं पा रहीं थीं अत: उन्होंने मना कर दिया। फिर क्या था उनके दीवानों ने उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और उनके साथ बदतमीजी भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैटरीना कह रही हैं कि ‘मैं आपके साथ सेल्फी नहीं लेना चाहती हूं।’ यह कहते हुए कैटरीना अपनी कार की ओर जाने लगती हैं तो कुछ फैन्स उनके इस रूखे बर्ताव की वजह से नाराज हो जाते हैं और हूटिंग शूरु कर देते हैं, इसके बाद कैटरीना उन्हें जवाब भी देती हैं, लेकिन नाराज फैन्स उनके एटीट्यूड को लेकर कमेंट्स करते हैं।
इसके बाद वो और भी फैंस से घिर जाती हैं और उनके साथ वो सैल्फी भी लेती और आटोग्राफ देती नजर आती हैं। इससे दूसरे फैंस और भी नाराज हो जाते हैं और उन्हें कहते हुए देखा जाता है कि वो तो सलमान खान के लिए आए हैं न कि कैटरीना के लिए। इस तरह कैटरीना अपने ही फैंस के जरिए हूट हो जाती हैं।
जहां तक फिल्म का सवाल है तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द आनंद एल रॉय के निर्देशन में तैयार हो रही फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में किंग खान शाहरुख और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। यही नहीं कैटरीना आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आने वाली हैं।