मुंबई । अभिनेता रणवीर सिंह मीडिया के सामने आने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे मौके कम ही आते हैं जब रणवीर तस्वीर खिंचवाने से मना करें। इस बार भी रणवीर कुछ ऐसा ही करते दिखे। जिम से वर्कआउट के बाद बाहर आने पर वह कैमरे के सामने अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखे।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि रणवीर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंबा’ के लिए बॉडी को किस तरह से ट्रांसफॉर्म किया है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अलि खान लीड रोल में दिखाई देंगी। ‘सिंबा’ के साथ ही सारा अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में भी नजर आएंगी।
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह लगातार ‘सिंबा’ के सेट से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिन्होंने फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। रणवीर ने हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। यह फिल्म इस साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी।
रणवीर सिंह इसके साथ ही जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नजर आएंगे, जिसमें वह एक रैपर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज की जाएगी। अभिनेता रणवीर सिंह की दोनों ही फिल्मों का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है।