प्रिया प्रकाश वारियर को एक विज्ञापन के लिये मिला एक करोड़ का आफर

मुंबई । आंख मारकर कई सख्त लड़कों को पिघला देने वाली इंटरनेट पर सनसनी बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर को आप अभी भूले नहीं होंगे। पर अब प्रिया दूसरी वजह से सबकी चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। इस बार प्रोफेशनल लाइफ के लिए। उन्होंने एक ब्रांड का कॉमर्शियल ब्रेक पाया है। और इस युवा एक्ट्रेस की पहली फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी ही है।

जिसका नाम उरु अदार लव है। जिसे मलयालम डायरेक्टर ओमर लुलु ने डायरेक्ट किया है। पर प्रिया ने इस विज्ञापन के साथ लंबी छलांग लगा दी है। प्रिया को इस विज्ञापन के लिये 1 करोड़ की रकम ऑफर हुई है। जी, आपने सही पढ़ा है। प्रिया को हाल ही में मुंबई फिल्म सिटी में भी देखा गया था।

प्रिया आंख मारकर और स्माइल देकर ग्लोबल सेंसेसन बन गई थीं। आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। अपनी पहली फिल्म से पहले ही उन्होंने बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। उनकी पहली फिल्म उरु अदार लव में उनके साथी कलाकार होंगे नूरीन शरीफ और सियाध शाजहान।

फिल्म की कहानी एक स्कूल के सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म मलयालम के साथ ही तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top