मुंबई । दुनिया के जाने माने निवेशक वारेन बफ़े ने बिल एन्ड मेलिंडा फाउंडेशन को 3.4 बिलियन डालर के बर्कशायर हेथवे के शेयर दान में देने की घोषणा की। भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह रकम 23 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा बनती है। मालूम हो कि बिल एन्ड मेलिंडा फाउंडेशन के जरिए दान की यह रकम वारेन बफ़े के परिवार द्वारा चलाई जाने वाली चार चैरिटी संस्थाओं को जाती है।
बफे की पत्नी सूसन के नाम पर बनाई गई संस्था शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसके इलावा वफे की बेटी शेरवुड फाउंडेशन नाम की संस्था चलाती है जबकि बफे का बीटा भी हॉवर्ड जी बफे नाम की एक फाउंडेशन चलाता है जबकि उनके दूसरे पुत्र पीटर और उनकी पत्नी जेनिफर द्वारा चलाई जाने वाली नोवो फाउंडेशन भी उनकी पारिवारिक चैरिटी संस्था है।
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे इन्वेस्टर बफे ने 2006 में अपनी पूरी संपत्ति को दान करने की योजना बनाई थी। 87 वर्षीय बफे ने साल 2006 में लगभग 29 करोड़ बर्कशायर हैथवे क्लास बी शेयर चैरिटी में दे दिए और इनमें से ज्यादातर बिल गेट्स की फाउंडेशन के पास गए। इसके तहत उन्होंने अब तक 31 अरब डॉलर (2.12 लाख करोड़ रुपए) दान में दे चुके हैं।