रेलवे स्टेशन पर हुआ आम लंगर हजारों लोगों ने ली प्रसादी

देश

बैतूल : रेलवे स्टेशन परिसर बैतूल के ऑटो चालकों ने एक बार फिर सर्वधर्म आस्था की मिसाल पेश की। लगातार 15 वे वर्ष ऑटो चालकों ने जिले भर के लोगों की आस्था के केन्द्र पहलवान बाबा एवं खजांची बाबा का आम लंगर आयोजित किया गया। इस लंगर में सुबह से शाम तक प्रसादी प्राप्त करने लोगों का हुजूम उमड़ा।

हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, बौद्ध सभी धर्म के ऑटो चालकों द्वारा प्रतिवर्ष लंगर आयोजन के लिए प्रतिदिन दस रुपए एकत्रित किये जाते है। जिले में लगातार 15 वर्ष से सर्वधर्म समभाव का यह आयोजन किया जा रहा है जो मिसाल बन गया है।

ऑटो चालकों ने बताया कि हजरत पहलवान बाबा व हजरत सैय्यद जलालउद्दीन खजांची बाबा का आमल लंगर 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाता है। ऑटो चालक बताया कि लंगर में शहर के सेवाभावी लोगों का भी सहयोग मिलता है।

प्रतिवर्ष लंगर में पुलाव, मठे और हलवे का वितरण किया जाता है। गौरतलब है कि भंडारे शुरु होने से पहले शहर के सभी मंदिर और दरगाहों पर प्रसादी चढ़ायी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *