पटना : खगड़िया के पास मानसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के लाइन नंबर 4 की पटरी टूटने से शुक्रवार की शाम आम्रपाली एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बाल बाल बच गई। आनन फानन में ट्रेन के वैक्यूम खोलकर जब तक रोका गया तब तक अधिकांश बोगी गुजर चुकी थी।
मात्र 5-6 बोगी ही टूटी पटरी से गुजरने के लिए बची थी। बताया जा रहा है कि मानसी रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन रात 9 बजे पहुंची। इसके बाद ट्रेन 2 नंबर प्लेटफार्म से जैसे ही खुली, यात्रियों को पटरी टूटने की जोरदार आवाज सुनाई दी।
पटरी टूटने की आवाज सुनकर ट्रेन में सवार यात्री एवं स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने शोर मचाया। पटरी टूटने से लोगों के बीच दहशत का माहौल छा गया। गौरतलब है कि पटरी टूटने के बाद ट्रेन को जब तक वैक्यूम किया गया। तब तक ट्रेन की अधिकांश बोगियां टूटी पटरी से गुजर चुकी थी।
कुछ समय बाद ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार पटरी टूटने के बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा इस ट्रैक पर काशन लगा दिया गया। इस बीच ट्रेन मानसी स्टेशन पर 1 घंटे खड़ी रही। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर आरपीएफ इंस्पेक्टर विद्यासागर पांडे भी पहुंचे।
मानसी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार मंडल ने बताया कि ट्रेन लगभग 1 घंटे रुकी रही। उन्होंने बताया कि ट्रैक के दुरुस्त होने तक धीमी गति से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।